रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP और रमन सिंह पर ताखा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने किसानों को ठगने का काम किया. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं. हर वर्ग को ठगने का काम रमन सिंह ने किया. वहीं घोषणा पत्र समिति के संयोजक पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्हें भाजपा की आइडियोलॉजी पता नहीं, वह बनाएंगे घोषणा पत्र.
बघेल ने कहा कि BJP ने 2013 में संकल्प लिया था. किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार ने फैसला लिया 10 क्विटल धान खरीदेंगे, क्यों उस समय दाना-दाना धान नहीं खरीदा गया ? बोनस क्यों नहीं दिया गया, किसके कहने पर रोका गया.
रमन सिंह ने किसानों को ठगने का काम किया. हमने 20 क्विटल धान खरीदने की बात की तो श्रेय लेने में लगे हुए है. 2018 में जनता ने 15 सीटों पर बीजेपी को समेट दिया. झूठ के सहारे जनता के बीच नहीं जा सकते. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं. हर वर्ग को ठगने का काम रमन सिंह ने किया.
शराब को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यदि शराब फैक्ट्री से शराब की पेटी निकली तो सबसे पहले डिस्ट्रेलरों पर कार्रवाई होना चाहिए थी. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. रमन सिंह की सरकार में शराब को लेकर पॉलिसी बनाई. कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री का प्रावधान किया गया. इन लोगों से रमन सिंह का क्या संबन्ध है. सिर्फ 3 डिसलर से रमन सिंह से क्या संबन्ध है.
रमन सिंह बताएं दूसरे डिसलरों को क्यों मौका नहीं दिया गया. डिस्टलर्स को नोटिस जारी किया गया है. राजस्व में कमी आई है तो कार्रवाई भी होगी और वसूली भी की जाएगी. 2020 का मामला है, चुनाव देखकर ही ईडी आईटी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं. कोई भी वर्ग इनके साथ नहीं है, केवल ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं.
बीजेपी के आरोप समिति और अन्य समितियों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कितना भी विधानसभा में चिल्ला चिल्लाकर बोल लें. रमन सिंह जब तक नहीं हटेंगे तब तक बृजमोहन, अजय चंद्राकर और प्रेमप्रकाश पांडे का कुछ नहीं हो सकता. जो लोग जीवनभर बीजेपी का साथ दिए, उनको घर बैठा दिया गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS