नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव: शैलेश शिवहरे ने इस बड़े मसले पर निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, कहा- चुनाव से पहले सभी पार्षदों का…
श्रीकांत जायसवाल, कोरिया। बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मतदान की तारीख 1 जनवरी 2022 तय हो चुकी है. इसी बीच कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक भी तय कर दिए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव की होने वाली प्रक्रिया के बीच अब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि अध्यक्ष का निर्वाचन तय दिनांक को हो यह भले ही जरूरी हो, लेकिन अब यह भी तय होना चाहिए कि निर्वाचन की प्रक्रिया कोविड गाइडलाइंस के हिसाब से भी हो. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक सहित विशेष दल के सभी पार्षद जो विजयी हुए हैं. वह सभी लगातार सफर में हैं और कई जगह का भ्रमण कर रहें हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी कोविड के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसमें राज्य सरकारों को 31 दिसम्बर 2021 तक गाइडलाइंस के अनुसार ही अब आगामी कोई कार्यक्रम तय करने हैं, तो ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि जो भी पार्षद या विधायक वर्तमान में जिले से बाहर हैं.
उन्होंने कहा कि यह हो सकता है वह प्रदेश से बाहर हों उन्हें नगरपालिका के अध्यक्ष पद के मतदान दिवस के पूर्व शहर में उपस्थित कराया जाए. वहीं उन्हें पहले नियमानुसार क्वॉरेंटाइन करते हुए उनका कोविड टेस्ट कराया जाए, तभी उन्हें अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान में शामिल होने दिया जाए.
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने यह भी कहा कि यह संक्रमण नया कोविड वेरिएंट पहले से ज्यादा घातक है और अब जब नई गाइडलाइंस जारी हैं. बाहर से आने वालों पर निगरानी रखनी है, उस हिसाब से यह जरूरी हो जाता है कि किसी भी स्थिति में बाहर से आने वाले पार्षदों को शहर प्रवेश की अनुमति तभी मिले जब उनकी जांच हो. वह स्वस्थ पाए जाएं.
वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है और कोविड का फैलाव होता है तो यह जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के प्रशासन की होगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001