छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगवीडियोस्लाइडर

मौत वाले घर में सांप का LIVE VIDEO: सड़क हादसे में युवक की मौत के गम डूबा था परिवार, तभी तांडव मचाने लगा खतरनाक सर्प

Live video of Ahiraj snake in Korba: कोरबा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद घर में मातम के बीच जहरीले अहिराज सांप के आने से परिवार के साथ-साथ मेहमानों में भी हड़कंप मच गया. सांप की वजह से पूरा परिवार डर गया. तुरंत सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया। जिसके बाद सांप को रेस्क्यू किया गया और परिवार वालों ने राहत की सांस ली.

घर में जहरीला अहिराज सांप घुस गया

Live video of Ahiraj snake in Korba: जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालको थाना अंतर्गत बेलगिरी कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई, जब गम में डूबे एक परिवार के घर में जहरीला अहिराज सांप घुस गया. घर में पहले से ही कई मेहमान मौजूद थे और जब उनकी नजर सांप पर पड़ी तो वे डर गए. आनन-फ़ानन में सपेरों को बुलाया गया।

24 घंटे पहले सड़क हादसे में मौत

Live video of Ahiraj snake in Korba: सूचना मिलते ही सर्पमित्र बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचे और सांप को बचाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि जिस घर में सांप घुसा था उस घर के युवक प्रदीप मसीह की 24 घंटे पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में सांप की मौजूदगी से परिवार की परेशानी और बढ़ गई थी.

सर्पमित्र ने परिजनों से नहीं लिए पैसे

Live video of Ahiraj snake in Korba: जैसे ही सांप का रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ तो परिवार के सदस्यों ने रोते हुए घटना के बारे में बताया, जिस पर सर्प मित्रों ने परिवार के सदस्यों को साहसी बनने के लिए कहा। सर्पमित्र ने परिजनों द्वारा दिये गये दान को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि यह उनका कर्तव्य है।

देखिए video

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button