
रिपोर्ट : अनूप पासवान
कोरबा. कोरबा जिले में एक सहायक शिक्षक को एक युवती को प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में बुला कर रोमांस करना महंगा पड़ गया. छात्रवास के बच्चों ने गुरुजी को ऐसी हालत में देख बाहर से रूम में ताला लगा दिया और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भिजवा दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के साथ सहायक शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई. सहायक शिक्षक के पकड़े जाने की खबर आम होते ही जिला शिक्षा विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
यह मामला 21 जनवरी 2023 का है. सहायक शिक्षक की पहचान प्रदीप कुमार टोप्पो के रूप में हुई है. वह रात 9:30 बजे प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लैंगी, विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में एक युवती को लाया था. रात 11:30 बजे जब छात्रावास के विद्यार्थियों को इस बात पता चला कि गुरुजी ‘प्रेम लीला’ कर रहे हैं, तो उन्होंने कमरा बंदकर बाहर से ताला लगा दिया गया. फिर पुलिस को सूचना दी. पसान थाना पुलिस की टीम ने 22 जनवरी की सुबह सहायक शिक्षक के कमरे का ताला खोला और शिक्षक के साथ ही युवती को भी पुलिस थाने ले गई.
आपके शहर से (कोरबा)
सहायक शिक्षक के द्वारा अश्लील हरकत करते पकड़े जाने की खबर आम होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल सहायक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Korba news, Mp news, Romantic Scene
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 17:08 IST