छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बनेगा किडनी वार्ड: सुपेबेड़ा में मरीजों को बांटे गए किट, 4 डायलिसिस यूनिट समेत मिलेगी अन्य सुविधाएं

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ सपोर्टिव किट भी मिलेगी. जिसमें दर्द निवारक जेल, प्रोटीन पाउडर और विटामिन दवाएं शामिल हैं। यह योजना कलेक्टर एवं सीएमएचओ की पहल पर शुरू की गई है।

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: दरअसल, चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को सुपेबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया. जहां 7 किडनी रोगियों को किट वितरित किए गए। सीएमएचओ गार्गी यदु के निर्देश पर ब्लॉक अधिकारियों ने सुपेबेड़ा पहुंचकर किट का वितरण किया।

सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है किट-सीएमएचओ

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: इस सहायक किट में रोगी की सहायता के लिए 8 से अधिक प्रकार की सामग्रियां शामिल हैं। प्रोटीन सिरप, विटामिन कैप्सूल, स्वचालित बीपी जांच मशीन, एसिडिटी कम करने के लिए सिरप, दर्द से राहत के लिए जेल ट्यूब जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं।

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: सीएमएचओ ने बताया कि गांव में एससीडी के लक्षण वाले 40 से ज्यादा लोग हैं. यह किट सभी जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।

अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात सुनी, फिर अमल करने की पहल की

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: एक महीने पहले जब सीएमएचओ गार्गी यदु ने गांव का दौरा किया था, तब इलाज करा रहे किडनी मरीजों ने बताया था कि उन्हें इलाज के साथ-साथ अन्य सहायक चीजों की जरूरत है।

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: पिछले दिनों कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी सुपेबेड़ा से लौटे थे। पीड़ितों ने उनके सामने भी अपनी मांग दोहराई थी। प्रशासनिक मुखिया ने सीएमएचओ की सपोजिटरी किट वितरण की योजना को हरी झंडी दे दी.

किडनी यूनिट सुपेबेड़ा स्पेशल वार्ड भी जल्द

किडनी मरीजों को डायलिसिस में कोई असुविधा न हो और उनकी अलग से देखभाल के लिए जिला मुख्यालय में किडनी यूनिट सुपेबेड़ा स्पेशल वार्ड बनाया गया है। गार्गी यदु ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर काम चल रहा है। इस वार्ड में 4 डायलिसिस यूनिट के अलावा हेपेटाइटिस या अन्य बीमारियों से पीड़ित किडनी मरीजों के लिए अलग से डायलिसिस यूनिट बनाई जा रही है.

Kidney ward will be built in Supabeda Chhattisgarh: वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। देखरेख के लिए अलग से स्टाफ भी मौजूद रहेगा। राजधानी के अस्पताल में जल्द ही एक समझौता करना होगा ताकि रेफर किये गये मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button