ट्रेंडिंगस्लाइडर

अनूपपुर कलेक्ट्रेट की दहलीज पर न्याय: जिपं. CEO ओहरिया ने जन सुनवाई में सुनीं 101 आवेदकों की समस्याएं, जानिए पुष्पराजगढ़ में किसने दी जान से मारने की धमकी ?

अनूपपुर। आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 101 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए. जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की.

अनूपपुर में खबर का असर: राशन दुकान में गुंडागर्दी, चावल-शक्कर में डाका, SDO ने छीनी संचालक से जिम्मेदारी, गांव वालों ने कहा- थैंक्स MP-CG टाइम्स

उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं. जनसुनवाई में मौके पर ही कार्रवाई होने से आम जनों में सुनवाई के प्रति भरोसा कायम हुआ है.

अनूपपुर में सास-बहू के कातिल पर इनाम: जमीन विवाद में बिछा दी लाशें, आक्रोशित ग्रामीणों ने घर में लगाई आग, ADGP ने फरार आरोपी पर रखा 30 हजार का इनाम

आज जनसुनवाई में ग्राम मुर्राटोला लहरपुर जैतहरी निवासी पवन सिंह गोंड़ ने पट्टे की भूमि को मोजर बेयर कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा भुगतान एवं अन्य सुविधाएं दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी निवासी वुदन्ना नापित ने भूमि विवाद का निराकरण कराए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम उमनिया निवासी मुन्नी बाई ने पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा की प्रेमबाई सिंह ने मनरेगा रोजगार गारंटी अंतर्गत किए गए मजदूरी का भुगतान नही होने की समस्याएं सुनीं.

अनूपपुर राशन दुकान में गुंडागर्दी ! पत्नी की जगह पति का रौब, ग्रामीणों से बदसलूकी, शराब के नशे में की गाली-गलौज, एक्शन नहीं तो CM के सामने करेंगे विरोध, देखिए ये VIDEO

तहसील अनूपपुर के ग्राम हर्री निवासी सुखमन बाई राठौर ने छोटे बेटे द्वारा हिस्से की जमीन को धोखे से अगूंठा लगवाकर विक्रीनामा कराने, ग्राम देवगवां थाना भालूमाड़ा के शोभनाथ कोल ने उनके स्वामित्व की भूमि का नक्‍शा तरमीम कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम सकरिया निवासी शम्भू गड़ारी ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पोंड़ी (मानपुर) के पंचों ने ग्राम पंचायत की सचिव सुश्री प्रभा बाला द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत किसी भी प्रकार के विकास कार्यों पर ध्यान न दिए जाने की शिकायत सहित 101 आवेदन प्रस्तुत किए गए.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button