देश - विदेशस्लाइडर

मछली के चक्कर में गई जान: देर रात डैम में मछली पकड़ने गए थे 9 युवक, 4 लोगों की डूबने से मौत

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले में एक डैम में मछली पकड़ने गए 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई. इलाके में मातमी सन्‍नाटा है. बताया गया है कि 9 लोग मछली पकड़ने के लिए गए थे, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने 5 युवकों को किसी तरह बचा लिया. घटना की सूचना फ़ौरन स्‍थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. यह हादसा गढ़वा के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में हुआ.

IGNTU के प्रोफेसर की शर्मनाक करतूत ! PHD छात्रा से ‘सिंह’ ने कई मर्तबा होटल और कमरे में किया दुष्कर्म, पत्नी बनाने का किया था वादा, छात्रा लगा रही न्याय की गुहार 

एक साथ 4 युवकों की मौत की सूचना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल श्रीबंशीधर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-5 में स्थित नयाखांड़ गांव के बभनी डैम में देर रात मछली पकड़ने के लिए गांव के ही 9 युवक गए थे. बभनी डैम पहुंचने पर 4 युवक जाल डालने के लिए डैम में घुसे. इस बीच अचानक से सभी चारों युवक की पानी में हलचल बंद हो गई. संदेह होने पर बाहर खड़े 5 अन्‍य युवक डैम में उतर कर खोजबीन शुरू की. बाद में डैम में उतरे युवकों को चारों युवक पानी के भंवर में फंसे मिले. उन चारों की मौत हो चुकी थी.

दिल दहलाने वाला LIVE VIDEO: MP के गांजा तस्करों ने दुर्गा विसर्जन में CG के 20 लोगों को कार से कुचला, इतने की मौत… 

बाद में डैम में गए पांचों दोस्‍तों ने चारों को निकालने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वे पांचों भी डूबने लगे. इस पर वे बाहर निकल कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. बड़ी तादाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डैम में डूबे 4 युवकों के शवों को बाहर निकाला. शव को बाहर निकालते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गम में डूब गया. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

APR पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 1 करोड़ से ज्यादा का गांजा जब्त, प्लास्टिक के पैकेट में छिपा रखे थे नशे का जखीरा… 

चारों मृतकों के साथ गए साथी थाना क्षेत्र के नयाखाड़ गांव निवासी रविंद्र उरांव, गुड्डू उरांव, नवलेश उरांव ने बताया कि 9 लोग बभनी खाड डैम में मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान डैम के फाटक के नीचे चार लोग मछली मारने का जाल लेकर घुसे. काफी देर तक चारों बाहर नहीं आए तो उन्‍होंने आवाज लगानी शुरू की. इसके बावजूद डैम से कोई आवाज नहीं आई, तो वे लोग भी डैम में घुसने का प्रयास करने लगे. मृतक युवकों के साथियों ने बताया कि उनका भी दम घुटने लगा. इस पर वे लोग बाहर निकल गए और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

MP में 2 सगी बहनों से 3 साल तक रेप: शादी की शर्त पर जेल से छूटे, बाहर आए तो फिर किया दुष्कर्म, जानिए फिर पुलिस ने क्या हुआ ? 

 

इसे भी पढ़ें: ये कैसा पति! पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर कोबरा से डसवा कर की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button