छत्तीसगढ़

Itel Power 450 price in India rs 1449 launched with 2500mah battery 8GB ram 32GB storage specifications more

[ad_1]

Itel ने भारत में नया फीचर फोन Itel Power 450 लॉन्च किया है जो 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट मिलता है। इसमें कंपनी ने 2,500mAh कैपिसिटी की बैटरी दी है जिसके लिए कहा गया है कि यह 20 घंटे का टॉकटाइम बैकअप दे सकती है। इसके अलावा स्टैंडबाय मोड में यह 15 दिन का बैकअप दे सकती है। फोन में 2G कनेक्टिविटी है। फीचर फोन होने के चलते इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है। देखें सभी डिटेल्स। 
 

Itel Power 450 Price in India

Itel Power 450 की कीमत 1500 रुपये से भी कम रखी गई है। कंपनी ने इसे 1449 रुपये में पेश किया है। फोन में मल्टीपल कलर ऑप्शन हैं जिसमें डीप ब्लू, डार्क ग्रे, और लाइट ग्रीन में से चुना जा सकता है। फोन को प्रमुख मोबाइल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।  

Itel Power 450 Specifications

Itel Power 450 से पहले कंपनी ने Itel Power 440 को लॉन्च किया था। नया फोन भी उसी के डिजाइन से मिलता है। स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 2.4 इंच का QVGA रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। फोन में नेविगेशन के लिए डी-पैड पर बटन मिल जाते हैं। सेंटर बटन से फ्लैश लाइट इस्तेमाल की जा सकती है। रियर पैनल की बात करें तो इसमें स्क्वायर मॉड्यूल में एक कैमरा दिया गया है। साथ में स्पीकर ग्रिल मौजूद है। फोन में MediaTek MTK6261D चिपसेट है जिसके साथ में 8GB रैम, और 32GB स्टोरेज दी गई है। 

Itel Power 450 में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह 2,500mAh बैटरी के साथ आता है जिसके लिए कंपनी की ओर से 20 घंटे तक टॉकटाइम बैकअप की बात कही गई है। साथ ही स्टैंडबाय में फोन 15 दिन तक बैकअप दे सकता है। फोन की मोटाई 13.4mm है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। साथ ही FM रेडियो जैसे ऐप्स का सपोर्ट भी है। खास फीचर्स में यह किंग वॉयस स्पीच को सपोर्ट करता है। जिसके लिए हिंदी और इंग्लिश भाषाओं का सपोर्ट है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2024 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Show More
Back to top button