मध्यप्रदेशस्लाइडर

इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बोले- नशे का खात्मा और ट्रैफिक सुधार होगा मेरी पहली प्राथमिकता

पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर

पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर में गुड़ी पड़वा के दिन नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने पदभार ग्रहण किया। मकरंद देउस्कर 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और अभी उनकी 10 साल की सेवा अवधि बची हुई है। इससे पहले वे भोपाल में पुलिस कमिश्नर थे। पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि इंदौर में धोखाधड़ी और सायबर क्राइम जैसे अपराध ज्यादा हैं। टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग के साथ नई चुनौतियां भी आ रही हैं। हमारा पूरा प्रयास होगा कि नए तरह के अपराधों पर लगाम करकर जनता को सुरक्षा प्रदान करें। 

उन्होंने कहा कि इंदौर में अपराध भी ज्यादा हैं क्योंकि यह बड़ा शहर है। पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडे-बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी। यहां ड्रग और ट्रैफिक भी एक बड़ी समस्या है जिस पर सभी के साथ में मिलकर ठोस काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता मुहिम चलाएंगे ताकि युवा इससे बच सकें। शहर में अच्छा ट्रैफिक सिस्टम बनाने के लिए शहर के नागरिकों, संस्थाओं और सेवाभावियों का साथ लेंगे।

केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते थे देउस्कर

वे मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी के पद पर भी रह चुके हैं। इंदौर आने से पहले देउस्कर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते थे। उन्होंने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की इच्छा भी जताई थी।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button