रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई जारी है, कभी सीजीएसटी तो कभी आयकर विभाग ने कारोबारियों के होश उड़ा दिए हैं. आयकर विभाग की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में एक बाद बाद एक खुलासा कर रही है. बेनामी संपत्ति वाले कारोबारियों का पर्दाफाश कर रही है. प्रदेश के कई शहरों में आज भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी रहेगी. इस छापेमारी में कई खुलासे हो सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को छापेमारी में अब तक 200 करोड़ की बेनामी ट्रांजेक्शन का पता चला है. सूत्रों के मुताबिक अब तक चार करोड़ कैश भी बरामद किए गए हैं. छापे की करवाई का आज तीसरा दिन है. रायपुर, दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में आईटी की टीम की कार्रवाई चल रही है. कोल, स्टील और सराफा कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बुधवार को रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और दुर्ग में एक साथ सात जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं, जिन जगहों पर छापेमारी हुई है. वहां घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. किसी को बाहर से और किसी को बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
छापेमारी की चपेट में आए व्यापारी कोयला, निर्माण, परिवहन, सर्राफा और उद्योग जैसे कारोबार से जुड़े हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से भारी टैक्स चोरी की आशंका है. एक साथ छापेमारी की खबर से राज्य के व्यवसायियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है. एक नामी सर्राफा व्यापारी भी छापेमारी की चपेट में है. वहीं आयकर विभाग के अधिकारी अभी कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं बता रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001