छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

रंगीन मिजाज बाबू की पिटाई: इधर-उधर छूने पर महिला कर्मचारी ने तड़ातड़ जड़े थप्पड़, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Obscene Babu’s female employee of Janpad Panchayat beaten in Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकत करने वाले जिला पंचायत बाबू की जमकर पिटाई कर दी। आशिक मिजाज बाबू की हरकतों से महिला कर्मचारी काफी समय से परेशान थी। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला कर्मचारी ने बताया कि वह जिला पंचायत सुकमा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की विकासखंड समन्वयक है। वह पिछले 10 साल से यहां काम कर रही हैं। जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ बाबू एसएम शर्मा उसके साथ लगातार अश्लील हरकतें कर रहा था, जिससे वह तंग आ गई थी। उन्होंने बाबू की शिकायत भी की है।

बाबू काम के बहाने शरीर को छूता था

ड्यूटी टाइम में बाबू काम के अलावा बात करना, हाथ पकड़ना, गाल छूना जैसे काम भी करता था। वह काम के बहाने करीब आता था और निजी जिंदगी के बारे में पूछता था। इन हरकतों का विरोध करने के बावजूद वह नहीं मान रहे थे। महिला डर और झिझक के कारण चुप रही।

महिला कर्मचारी ने बताया कि 12 फरवरी को सहायक ग्रेड-3 एसएम शर्मा ने मुझसे कुछ आधिकारिक जानकारी मांगी और सुबह 10.15 बजे मुझे अपने चैंबर में बुलाया।जानकारी मिलने के बाद वह मेरे काम की तारीफ करने लगे और मेरे गालों पर हाथ फेरा। इससे मुझे असहजता महसूस हुई।

इसके बाद उसने मेरे शरीर के अन्य हिस्सों को भी छुआ। जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे कहा कि यह बात किसी को मत बताना। महिला कर्मचारी का कहना है कि मैं यहां असुरक्षित महसूस करती हूं।

महिला कर्मचारियों के कपड़ों पर करते थे कमेंट

महिला कर्मचारी ने बताया कि क्लर्क महिलाओं के कपड़ों पर भी भद्दे और भद्दे कमेंट्स करता है। पीड़ित महिला कर्मचारी का आरोप है कि कर्मचारी की गंदी हरकतों से ऑफिस में काम करने वाली हर महिला कर्मचारी परेशान है।

शिकायत के 15 दिन बाद भी क्लर्क के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला कर्मचारी का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद कार्यालय में ही क्लर्क की पिटाई कर दी। क्लर्क की पिटाई का वीडियो वहां मौजूद कर्मचारियों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

पीड़िता ने दूसरी बार शिकायत की

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि उसने 13 फरवरी को क्लर्क के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने दूसरी बार सुकमा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कलेक्टर, बस्तर संभाग के कमिश्नर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर लिपिक के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button