जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP-CG टाइम्स का बड़ा असर: IGNTU में छात्रों से मारपीट, भड़के केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री, कुलपति को लिखा पत्र, जानिए क्या बोले ?

अनूपपुर। बीते दिनों IGNTU अमरकंटक से मारपीट और विवाद का वीडियो वायरल हुआ था. अब इसे लेकर केरल के पूर्व शिक्षा मंत्री ई.टी. मोहम्मद बशीर ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) के कुलपति प्रकाशमणि त्रिपाठी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से पूर्व मंत्री ने मारपीट मामले में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ, पीड़ित विद्यार्थियों का जरुरी इलाज कराने की मांग की है. 10 मार्च को गार्ड ने छात्रों के साथ मारपीट की है. इसके पहले भी छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.

IGNTU बना ‘जुर्म’ का अखाड़ा: छात्रावास में बेखौफ गुंडागर्दी, एग्जाम टाइम में छात्र खौफजदा, पटाखे की गूंज से मारपीट, आंख पर पट्टी बांध बैठा प्रबंधन, एक्शन से क्यों घबरा रहे जिम्मेदार ?

पूर्व शिक्षा मंत्री ने पत्र में लिखा है- ‘यह पत्र हाल ही में केरल के छात्रों पर हुए हमले के संबंध में है. पता चला है कि केरल के चार छात्रों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने बेरहमी से पीटा था. छात्र मुख्य गेट के पास पानी की टंकी से उतर रहे थे, जहां वे कुछ तस्वीरें लेने गए थे.

पता चला है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया गया यह हमला सुनियोजित है. छात्रों की सुरक्षा को समझते हुए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इसमें शामिल सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें .

बता दें कि 1 दिसंबर 2022 को इस मामले से संबंधित एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कुछ छात्र पटाखे फोड़कर शोर मचा रहे थे. पटाखे फोड़ने के चक्कर में एक छात्र के कमरे की खिड़की में लगे शीशे टूट गए. इसको लेकर केरल के छात्रों ने प्रबंधन से शिकायत की. इस शिकायत से कुछ छात्र बौखला गए और केरल के छात्रों के कमरे में आकर हंगामा करने लगे.

इस वारदात में यूपी, बुढ़ार और शहडोल के लड़के शामिल थे. कुछ छात्र संघ के चेहरे भी थे. बताया जा रहा है कि एक छात्र के पैर पर मोच आ गई थी. जिसने सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाए गए थे.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button