महानदी भवन, नवा रायपुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी निरंजन दास को इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव के रूप में नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी यह नियुक्ति संविदा के आधार पर की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 के प्रावधानों यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है । दास ने राज्य सरकार को लिखे अपने पत्र में सेवानिवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति के लिए इच्छा जताई थी। इससे पहले आज ही राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसव राजू की नई पदस्थापना की है। राज्य सरकार ने उन्हें गृह विभाग के विशेष सचिव के रूप नियुक्त किया है। इसके साथ ही बसव राजू को वन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।