जालिम पति और पत्नी की 6 टुकड़ों में लाश: हत्यारे ने आरी से काटा, फिर शव को लगा दिया ठिकाने, जानिए कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री ?
![जालिम पति और पत्नी की 6 टुकड़ों में लाश: हत्यारे ने आरी से काटा, फिर शव को लगा दिया ठिकाने, जानिए कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री ? जालिम पति और पत्नी की 6 टुकड़ों में लाश: हत्यारे ने आरी से काटा, फिर शव को लगा दिया ठिकाने, जानिए कैसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-17-at-9.48.17-PM.jpeg?fit=1200%2C675&ssl=1)
Crime News: एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर गुस्से से लाल पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दी. उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने शव के 6 टुकड़े कर नदी में बहा दिया. हालांकि, पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला ओडिशा के गंजाम जिले का है. ओडिशा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी से सोने की चेन मांगा था. जिसे बेचकर वह खुद का धंधा करना चाहता था. हालांकि, उसकी पत्नी ने उसे चेन देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि, गुस्से में आकर पति ने हत्या कर दी.
3 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, दोनों की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. जिसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव था. आर्थिक तंगी की वजह से भी दोनों के बीच झगड़ा होता था. नारायण कुछ काम नहीं करता था और उसकी वजह से वो परेशान रहा करती थी.
आरी से लाश के 6 टुकड़े
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की मां ने अपने दामाद से बेटी के बारे में कई बार पूछा और उसने हर बार घुमा फिर के ही जवाब दिया. जिससे उसके घर वालों को उस पर शक हुआ और फिर परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. उसके बाद कातिल पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, आरोपी पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने पुलिस को वारदात की जानकारी देती हुए बताया कि, उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए आरी से 6 टुकड़े में काट कर और नदी में बहा दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS