छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पत्नी को पीटा, फिर खिलाया जहर: दहेज नहीं देने पर की मारपीट, फिर आरोपी ने भी की खुदकुशी की कोशिश

husband beats wife and gives her poison In Balrampur: बलरामपुर जिले में नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। ग्राम अमदरी की रहने वाली नवविवाहिता के साथ मारपीट करते हुए उसके पति ने उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया था। परिजन ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।

वहीं पति ने भी खुदकुशी की कोशिश की है, जिसकी हालत गंभीर है। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के धौरपुर अंतर्गत ग्राम अमड़ी निवासी प्रीति यादव (19) का विवाह ग्राम अमदरी के रहने वाले बालसूरत यादव के साथ 2 मई 2023 को हुआ था।

रविवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया।

शादी के 2 महीने के बाद से ही शुरू हो गए थे लड़ाई-झगड़े

प्रीति यादव के मामा प्रकाश यादव ने बताया कि शादी के लगभग 2 माह बाद ही पति बालसूरत दहेज की मांग करते हुए प्रीति के साथ मारपीट करने लगा। प्रीति ने मायके पहुंचकर अपने मामा प्रकाश और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने पति से मिलकर उसे समझाइश दी।

समझाने के बाद पति बालसूरत ने पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रीति को ससुराल भेज दिया गया। प्रकाश यादव ने बताया कि प्रीति को ससुराल ले जाकर पति फिर से उसके साथ मारपीट करने लगा। 14 सितंबर की शाम को प्रकाश यादव अपनी भांजी प्रीति के ससुराल पहुंचा, तो उसके हाथ पैर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे। इसके अलावा गले पर भी नाखून लगने का निशान था।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में परिजन और गांववालों की भीड़।
 
प्रीति ने अपने मामा को बताया कि उसके साथ दहेज की मांग करते हुए पति ने उसे प्रताड़ित किया है, साथ ही उसे जबरदस्ती जहर भी खिला दिया है। इसके बाद परिजन प्रीति को लेकर अंबिकापुर के महावीर हॉस्पिटल पहुंचे।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई मौत

परिजनों ने बताया कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को प्रीति यादव की हालत बिगड़ गई, तो महावीर अस्पताल प्रबंधन ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रे​​​​​​​ट के सामने परिजनों का बयान दर्ज किया। उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पति ने भी खा लिया जहर, हालत गंभीर

मृत नवविवाहिता के ससुर कामेश्वर यादव ने बताया कि घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके बेटे बालसूरत ने भी रविवार सुबह को जहर खा लिया है। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत भी चिकित्सकों ने गंभीर बताई है।

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: