यूपी: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के करीब साढ़े चार बजे दर्दनाक हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 1 महिला समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में यात्रा कर रहे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो दो हिस्सों में बंट गया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं.
इसमें वर्दी पहने एक महिला आरक्षक और एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे उनकी पहचान पुलिसकर्मी के रूप में हुई है.
राहत कार्य किया जा रहा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी, तभी माइलस्टोन 80 के समीप तेज रफ्तार होने की वजह से अपना नियंत्रण खो बैठी. पुलिया से टकरा गई और दो हिस्सों में बंट गई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.