Accident News: छिंदवाड़ा के चंदन गांव के पास भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने ली तीन लोगों की जान
सड़क हादसे में तीन की मौत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छिंदवाड़ा नागपुर हाईवे पर चंदनगांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने छह लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को छिंदवाड़ा अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां हालत बिगड़ने के बाद दो लोगों को नागपुर रेफर किया गया है। घायलों की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 9:30 बजे के आसपास हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर नागपुर की तरफ जा रहा था, तभी अचानक डंपर अनियंत्रित हो गया, जिससे बाइक से जा रहे हैं कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान डंपर डिवाइडर से जाकर टकरा गया। तत्काल डंपर की चपेट में आए लोगों को अस्पताल रेफर कराए गए जिसमें से तीन लोगों की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौके पर मौत हो गई, जबकि बाकी अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से छिंदवाड़ा अस्पताल रेफर कराया गया है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है जबकि पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है। चंदन गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में चिखली निवासी राम लखन पिता फूलचंद (30), चंदन गांव निवासी संजय पिता श्री राम चमन, सिमरिया निवासी अर्जुन पिता गोकुल मस्तकार (17) की मौके पर मौत हो गई।