जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 3 पुलिसकर्मियों की मौत: भीषण सड़क हादसे में 2 SI समेत 1 कांस्टेबल की मौत, दो घायल

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पर आयोजित शिव डोला समारोह से लौट रहे सनावद थाने के दो इंस्पेक्टर समेत एक पुलिसकर्मी की हादसे में मौत हो गई, जबकि एक आरक्षक और एक नगर सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

ट्रक-कार दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो इंस्पेक्टरों के साथ एक पुलिसकर्मी सुबह खरगोन से ड्यूटी कर कार से सनावद के लिए निकले थे. इस दौरान उनकी कार पेट्रोल पंप के सामने खड़े डंपर से टकरा गई. गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इंदौर रेफर किया गया है. यह घटना सनावद थाना क्षेत्र के बडूद की है.

बता दें कि कार एसआई विमल तिवारी चला रहे थे. उनके साथ एसआई रमेश भास्कर, कांस्टेबल नोज कुमावत, कोमल सिंह दांगोड़े और रघुवीर रावत बैठे थे.

सुबह करीब 4:33 बजे बडूद के पास एस्सार पेट्रोल पंप के सामने खड़े राख से भरे डंपर में एक ऑल्टो कार टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

उधर, दोनों घायलों को सनावद के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल इंदौर रेफर कर दिया गया है.

कमल पटेल ने जताया दुख

पुलिसकर्मियों की मौत पर प्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की मृत्यु का हृदय विदारक समाचार मिला.

मेरा मन बहुत दुखी हुआ. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक आरक्षक और एक होम गार्ड जवान को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें भगवान के चरणों में स्थान मिले. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. मंत्री पटेल ने कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button