स्लाइडर

MP News: प्रधान आरक्षक ने पॉक्सो एक्ट के तहत फंसाने की धमकी देकर मांगे सात हजार, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

शहडोल में लोकायुक्त की गिरफ्त में प्रधान आरक्षक।

शहडोल में लोकायुक्त की गिरफ्त में प्रधान आरक्षक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहडोल जिले के जैसिंहनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने धर-दबोचा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस में  शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी एक मामले की विवेचना कर रहे हैं। उन पर पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ने का डर दिखाकर सात हजार रुपये की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत कुशवाहा ने लोकायुक्त को की और जांच में शिकायत को सही पाया गया। योजना बनाकर लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को डीएसपी पाठक और निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम बनाई और आरक्षक को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते धर-दबोचा।

Source link

Show More
Back to top button