MP में गिरे ओले, CG में आंधी तूफान: कई जिलों में हुई बारिश, तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, कुछ दिन ऐसे ही रहेगा मौसम
Hail fell in MP, storm in CG: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल गया है। शनिवार को सिवनी और बालाघाट में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जमकर ओले भी गिरे। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान चली। मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
एमपी मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 19 मार्च तक इसी तरह के मौसम की भविष्यवाणी की है। इस दौरान जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलेगा
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 से 20 मार्च तक राज्य में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा।
तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
16 मार्च: जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
17 मार्च: जबलपुर, सिवनी, मंडला, उमरिया और डिंडोरी में ओले गिर सकते हैं। छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। वहीं, हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।
18 मार्च: मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल में ओले गिर सकते हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक होगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS