छत्तीसगढ़स्लाइडर

Green Corridor Service in Raipur: छत्तीसगढ़ में ग्रीन कॉरिडोर सर्विस शुरू, एंबुलेंस पहुंचते ही सिग्नल होंगे ग्रीन

Green Corridor Service in Raipur: अब रायपुर के चौराहों पर एंबुलेंस पहुंचते ही सिग्नल हरे हो जाएंगे। इसके लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर पहल की है. यह एम्बुलेंस ग्रीन कॉरिडोर सेवा रायपुर में शुरू हो गई है। इस तकनीक के बाद अब मरीजों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।

इस प्रोजेक्ट के बारे में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अविनाश मिश्रा के मुताबिक, मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए यह स्वचालित प्रणाली शुरू की गई है. जीपीएस से लैस 108 एंबुलेंस से मैसेज मिलते ही यह सिस्टम सक्रिय हो जाएगा।

Green Corridor Service in Raipur: इससे एंबुलेंस कम समय में अस्पताल पहुंच सकेंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में सेवा दे रही 108 एंबुलेंस को इससे जोड़ा गया है.

ऐसे काम करेगा सिस्टम

इस तकनीक में मरीजों को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस को निर्बाध रास्ता मिलेगा। जैसे ही जीपीएस युक्त एंबुलेंस संदेश प्राप्त कर जंक्शन पर पहुंचेगी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े सभी सिग्नल अपने आप हरे हो जाएंगे और वाहन को रास्ता दे देंगे।

इससे जुड़ा एटीएस सिस्टम जैसे ही कमांड सेंटर को रियल टाइम सूचना देगा, एंबुलेंस 250 फीट की सीमा पर पहुंचते ही सिग्नल हरा हो जाएगा। इससे एंबुलेंस आसानी से ट्रैफिक से गुजर सकेगी। यानी जैसे-जैसे एंबुलेंस आगे बढ़ेगी, सिग्नल हरे हो जाएंगे.

निजी एंबुलेंस को भी सिस्टम से जोड़ा जाएगा

Green Corridor Service in Raipur: बाद में अन्य जिलों के निजी व सरकारी अस्पतालों से जुड़ी एंबुलेंसों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। अन्य एंबुलेंस भी आपात स्थिति के दौरान जीपीएस चालू कर सकेंगी और उस पर लगे बटन के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के लिए अनुरोध भेज सकेंगी।

Green Corridor Service in Raipur: इसकी मदद से अस्पताल पहुंचने में चिकित्सा सहायता मिलने में देरी के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी। अंगदान जैसी स्थिति में भी इसका लाभ मिलेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button