![ससुराल की जगह सरकारी ससुराल पहुंचा दूल्हा: शादी के एक दिन पहले प्रेमिका ने करा दी FIR, दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार कर उठा ले गई पुलिस ससुराल की जगह सरकारी ससुराल पहुंचा दूल्हा: शादी के एक दिन पहले प्रेमिका ने करा दी FIR, दूल्हे को मंडप से गिरफ्तार कर उठा ले गई पुलिस](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/319e1995-be75-480e-9e72-8b57a973aaf5-1.jpeg?fit=1200%2C675&ssl=1)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में घोड़े पर चढ़ने से पहले एक दूल्हा जेल पहुंच गया. एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके सारे सपने धराशायी हो गए. युवक ससुराल पहुंचने की बजाय सरकारी ससुराल पहुंच गया. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अनुराग और लड़की दोनों एक निजी बैंक में काम करते हैं, वही अनुराग बैंक में मैनेजर है. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. शादी का झांसा देकर उससे संबंध बना लिया, लेकिन युवक की शादी किसी और से होने वाली थी. अचानक बैंक से दो दिन की छुट्टी लेकर वह अपने घर सारंगपुर पहुंचे, जहां शादी की सारी रस्में निभाई जा रही थीं. इसी बीच लड़की को अनुराग की शादी की खबर आ गई.
शादी से एक दिन पहले दोपहर 2 बजे युवती विजय नगर थाने पहुंची. शादी का झांसा देकर अनुराग (दूल्हे) के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस रात में प्राथमिकी दर्ज कर दूल्हे के घर पहुंची. अनुराग हाथों में मेंहदी लगाए बैठा था. सुबह घोड़ी चढ़ाई की तैयारियों में लगा हुआ था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने अनुराग को सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया.
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी का कहना है कि युवक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवक किसी से शादी करने गया था. लड़की की रिपोर्ट पर शादी से पहले दूल्हे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अनुराग एक निजी बैंक में मैनेजर है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.