जुर्मस्लाइडर

MP में लुटेरी दुल्हन का कारनामा: शादी से पहले ही दुल्हन जेवर और रुपये लेकर फरार, चाय में मिला दी थी नशीली दवा

भोपाल। शादी से पहले ही लुटेरी दुल्हन ने ससुराल से जेवर और नकदी चुरा ली. जाने से पहले उसने अपनी सास और जेठानी को भी बेहोश कर दिया. दुल्हन ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर घरवालों को बेहोश कर दिया और मौका पाकर घर से फरार हो गई.

इस मामले में नगर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है. दोनों नशे से प्रभावित महिलाओं का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना मंदसौर जिले का है.

नगर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि शहर के सत्यम विहार कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय प्रवीण पुत्र श्यामलाल माहेश्वरी की शादी के लिए रतलाम निवासी मंगलादेवी से संपर्क किया गया था. इसके बाद होशंगाबाद की रहने वाली आरती नाम की लड़की को दो लाख रुपए देकर शादी की बात तय की.

मंदसौर स्थित प्रवीण के घर दुल्हन आरती व भोपाल निवासी अर्जुन प्रजापति पूजा समेत करीब 5 लोग आए. 27 अप्रैल को परिवार के बीच शादी की तारीख तय हुई थी.

इस दौरान बाकी सभी वहां से चले गए और लुटेरी दुल्हन आरती यहीं रुक गई. दो दिन में आरती ने घरवालों का विश्वास जीतने के साथ ही पूरे घर की रेकी भी की. उसके पास जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई.

शहर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी आरती, मध्यस्तता कराने वाली महिला मंगलादेवी, भोपाल निवासी अर्जुन और पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. उनकी तलाश की जा रही है.

Show More
Back to top button