छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरियाबंद में नया सवेरा का आगाज: अब अवैध व्यापार करने वालों की खैर नहीं, जानिए क्या है पुलिस का ये विशेष अभियान ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। जिले के SP अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन और ASP डीसी पटेल के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध संगठित और प्रभावी प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में नशे के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं. समाज के युवा और बच्चे जो तेजी से नशे के शिकार हो रहे हैं.

जिस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने के लिए गरियाबंद पुलिस एक विशेष अभियान ले कर आ रही है, जिसका नाम है ‘‘नया सवेरा’’. इस योजना का शुभारंभ आज पुलिस अधीक्षक ने किया.

नया सवेरा अभियान का मुख्य उद्देश्य

  • इसका मुख्य उद्देश्य नशा पर प्रभावी और संगठित कार्यवाही करना है.
  • प्रत्येक थाना क्षेत्र के अत्यधिक नशे से प्रभावित गांवों को चिन्हांकित कर वहां नशा के अवैध बिक्री को पूर्ण रूप से समाप्त करना. धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे जिले में किया जाएगा.
  • गांव के लोगों को पुलिस के अभियान से जोड़ने के लिए गांव में महिलाओं और पुरुषों को संगठित कर प्रत्येक गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जाएगा.
  • इस समिति की ओर से नशा के तस्करों और सप्लायरों का संगठात्मक विरोध किया जाएगा और विशेष अभियान चला कर पुलिस की ओर से रेड की कार्रवाई की जाएगी.
  • नशे के विक्रकेताओं के खिलाफ सूचना देने के लिए एक मोबाइल नम्बर 6266956736 जारी किया गया. इस मोबाइल नम्बर पर सचूना देने वाले की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा.
  • सूचना के आधार पर संबंधित थाने की टीम और सायबर सेल की टीम की ओर से कार्रवाई किया जाएगा. कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को नशे के जाल से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे.

गरियाबंद पुलिस का नशा मुक्ति में लगातार प्रसास जारी है. इस अभियान के तहत गरियाबंद जिले के लगभग 10 गांवों को चिन्हांकित किया गया और वहां महिलाओं और पुरुषों की समिति बनाकर नशा के अवैध व्यापार पर नियंत्रण और नशे से दूर रहने के लिए समिति के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस क्रम में ग्राम मालगांव थाना गरियाबंद, ग्राम लोहरसी, धुरसा थाना पाण्डुका, ग्राम जामगांव, सोरिद, भेन्ड्री थाना फिंगेश्वर, ग्राम खड़मा, मडे़ली, सेम्हरा और दुल्ला थाना छुरा को चिन्हांकित कर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी किया जा रहा है.

जागरूकाता कार्यक्रम के साथ ही गरियाबंद पुलिस की ओर से अवैध नशे के कार्रवाई में संलिप्त लोगों पर शिकंजा-कसने के बाद शराब और गांजा के अवैध तस्करों पर पुलिस की ओर से लगातार धर-पकड़ और रेड की कार्रवाई कर रही है. करीब 3 महीने में गरियाबंद पुलिस की ओर से शराब के अवैध तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 251 प्रकरणों में लगभग 861 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. साथ ही 251 आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं, गांजा तस्करी में कुल 24 प्रकरणों में लगभग 4 क्विंटल 2 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया है. साथ ही 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button