छत्तीसगढ़स्लाइडर

छुट्टी के दिन कलेक्टर ऑन ड्यूटी: छात्रावास में मिले एक्सपायर दवा, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस, इधर जल जीवन मिशन के अधिकारियों को फटकार

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा एक्शन मोड में नजर आए. आज छुट्टी के दिन भी वनांचल में क्रियान्वित योजनाओं की टोह लेने विकासखण्ड मैनपुर के गांवों का सघन दौरा किया. साथ में अपर कलेक्टर अविनाश भोई समेत अनुविभाग व जिला के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने जिम्मेदारों की कलई खोल कर रख दी. लापरवाही और कोताही की अंबार देखने को मिली. छात्रावासों में एक्सपायर दवा मिले. बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ की साजिश हो रही थी. कलेक्टर ने दोनों अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जल जीवन मिशन भी फेल दिखा।

गरियाबंद BREAKING: कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया फेरबदल, जानिए कौन होंगे अब राजिम के SDM

एक्सपायरी दवा मिले छात्रावास के फास्ट कीट बॉक्स में

कलेक्टर छिकारा ने निरीक्षण की शुरुवात मैनपुर में संचालित प्री मैट्रिक बालक आश्रम एवं कन्या छात्रावास के निरीक्षण से किया। उन्होंने दोनों जगह विद्यार्थियों के पढ़ाई और रहने-खाने के लिए की गई जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्टोर रूम और अन्य कमरों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

CG में रीपा ने बदली तकदीर: गरियाबंद में बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी, गांव में ही मिल रहा रोजगार, आत्मनिर्भरता की ओर हो रहे अग्रसर

उन्होंने कार्यालयीन पंजियों एवं स्टॉक पंजियों का अवलोकन कर सामग्रियों का भौतिक सत्यापन भी किया। कलेक्टर ने साफ-सफाई में अव्यवस्था एवं पंजियों को अद्यतन नहीं करने पर दोनों अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने तथा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए रहने और खाने के समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

CG में रीपा ने बदली तकदीर: गरियाबंद में बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी, गांव में ही मिल रहा रोजगार, आत्मनिर्भरता की ओर हो रहे अग्रसर

बालक हॉस्टल में रखे फास्ट टैग कीट बॉक्स में कुछ दवाइयां एक्सपायरी निकले। आदिवासी विभाग द्वारा टेंडर जारी कर कराए जा रहे मरम्मत कार्य में भारी विलंब के लिए ठेकेदार के भुगतान में 10 फीसदी राशि कटौती करने का भी निर्देश दिया।कलेक्टर के निरक्षण में सामने आई खामियां निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी अफसर पर कई सवाल खड़े कर गए।

टोंटी खोला तो नही निकला पानी

कलेक्टर छिकारा ने दौरा कार्यक्रम के शुरुआत में कोदोमाली पहुंचकर सोलर आधारित जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया की जिस योजना को पूर्ण बताया गया है उस योजना से आधे से भी ज्यादा ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा है। सच्चाई जानने कलेक्टर पूरे गांव का निरक्षण कर डाले।

गांव के अंतिम छोर में बसे फूलबाई के घर लगे नल की टोटी खोला तो विभाग के कागजी दावे की हवा निकल गई। ग्रामीणों से भी बात कर पानी की सप्लाई की जानकारी ली। कुछ ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर छिकारा ने पीएचई व क्रेड़ा अफसरों को घुड़की लगाई। फिर निर्देश दिया की एक सप्ताह के भीतर गांव के सभी घरों में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिया।

हाट-बाजार क्लीनिक और धुरवागुड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का निरीक्षण

कलेक्टर शएम छिकारा ने मैनपुर के ग्राम बम्हनीझोला में साप्ताहिक हाट-बाजार में पहुंचकर वहां संचालित हाट-बाजार क्लीनिक का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद मेडिकल स्टॉफ से क्लीनिक में किये जाने वाले ईलाज, उपलब्ध दवाईयों, लैब टेस्ट एवं अन्य दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात कलेक्टर ने धुरवागुड़ी में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने बचे हुए निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये।

अस्पताल, रीपा, पीएमजीएसवाय और उरमाल में पुल का निरीक्षण

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले के दूरस्थ वनांचल गांव अमलीपदर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल स्टॉफ एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती ग्राम भैसमुड़ी की श्रीमती संगीता से अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों के ईलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश अस्पताल इंचार्ज को दिये।

दो दिन के अंदर डायवर्सन सड़क बनाएं

कलेक्टर ने पीएमजीएस वाय योजना के तहत 160करोड़ लागत से घुमरापदर से धुरुवागुडी सड़क निर्माण के कार्यो के निर्माण की निरक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने काम के कछुआ गति व गुणवत्ता हीन होने की शिकायत किया तो कलेक्टर ने सुधार के निर्देश दिए। इसके अलावा उरमाल में तेल नदी पर निर्मित 275 मीटर निर्माणाधीन पुल का भी निरीक्षण करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए विकल्प मार्ग नही बनाने की शिकायत किया। सप्ताह भर में डायवर्सन सड़क बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: