Logo
Breaking News Exclusive
रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, एक्सपो से गाड़ी खरीदने पर लाइफ टाइम 50% रोड-टैक्स की छूट, राइस मिलर्स क हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी

: खाना जुगाड़ करने आए और मारे गए 16 नक्सली: ट्रायंगल शेप के एंबुश में फंसे, भालू डिग्गी था सेफ जोन; यहीं से 3 राज्यों का नक्सल कंट्रोल

ग्राउंड जीरो से पुरुषोत्तम पात्र/गिरीश जगत की रिपोर्ट

Chhattisgarh Gariaband Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story: कुल्हाड़ी घाट ये वह पंचायत है, जिसके आश्रित गांव भालू डिग्गी के जंगल में फोर्स ने 16 नक्सलियों (Bhaludigi Naxalite Encounter ) को मार गिराया। नक्सली खाना-पानी के जुगाड़ में गांव के करीब आए थे। इसी बीच फोर्स ने इन्हें ट्रायंगल शेप के एंबुश में घेर लिया। भालू डिग्गी सबसे सेफ जोन था। यहीं से 3 राज्यों के नक्सल कुनबे (Naxalite Encounter Inside Story) पर कंट्रोल था।

Gariaband Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

भालू डिग्गी में पिछले 78 घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बुधवार देर रात तक 16 नक्सलियों की डेडबॉडी रिकवर कर (Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story) ली गई है। मारे गए नक्सली में 1 करोड़ का इनामी जयराम रेड्डी उर्फ अप्पाराव भी है। यह सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) कैडर का था। MPCGTIMES.COM की ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए गरियाबंद के सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी… सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन के जवान से MPCGTIMES.COM के रिपोर्टर की बातचीत सवाल- आप लोग कब से निकले थे? जवाब- हमें 2-3 दिन हो गए निकले हुए। 19 तारीख को निकले थे। सवाल- सर, कितने नक्सली मारे गए होंगे? जवाब- अभी तक तो देखिए डेडबॉडी का कोई हिसाब नहीं है, हम लोग मारते गए हैं। पीछे से बॉडी रिकवर करने वाली अलग टीम है। आंकड़े उच्च अधिकारी बता पाएंगे। सवाल- सर, 2 दिन किस तरह से स्ट्रगल किए? जवाब- खाना कल खत्म हो गया था, लेकिन ये सब तो चलता रहता है ऐसे ऑपरेशन में सवाल- नक्सलियों के पास AK-47 होने की बात कही जा रही है? जवाब- रिकवर हुआ होगा तो उच्च अधिकारी बताएंगे। हां उस तरफ से फायरिंग तो आ रही थी।

अब जानिए नक्सलियों ने क्यों जमाया था डेरा ?

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद का कुल्हाड़ी घाट गांव दूसरी बार सुर्खियों में है। पहली बार जब 39 साल साल पहले 14 जुलाई 1985 में राजीव गांधी आए थे। वहीं दूसरी बार जब जवानों ने नक्सलियों के 20 साल का वर्चस्व खत्म किया। नक्सली लीडर इस प्वाइंट से ओडिशा, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीन राज्यों के अपने कुनबे को कंट्रोल करते थे। https://youtu.be/vqwsKGcjQxs

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

डेंस फॉरेस्ट और ऊंचाई के चलते पिछले 20 साल से ये इलाका अप्पाराव और उसके साथियों के लिए सेफ जोन बना हुआ था। यही कारण है कि टॉप कैडर के लीडर्स यहां लंबे समय से अपना डेरा जमाते रहे हैं। इन सबके बीच हमारी टीम भी ग्राउंड जीरो पर पहुंची। अब जानिए उस गांव और नक्सल मूवमेंट के बारे में वैसे इन गांवों के ऊपर पहाड़ी का जो हिस्सा है, वहां नक्सली मूवमेंट मार्क होते हैं। जहां बड़ी–बड़ी खाई और कई वॉटरफॉल के सोर्स हैं।

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

इसके अलावा तीन गांव पहाड़ी के नीचे बसे हैं। जिस जगह पर मुठभेड़ हुई उस टोले का नाम भालू डिग्गी है, जो पहाड़ पर बसा हुआ है। टोले की कुल आबादी सिर्फ 102 है। https://youtu.be/KbFzmtW4oUw

सप्ताह में एक दिन ही पहाड़ के नीचे उतरते हैं ग्रामीण

जो आबादी पहाड़ी पर बसी हुई है, वो सप्ताह में केवल एक दिन ही राशन पानी लेने नीचे–उतरती है। ये लोग घोड़े और खच्चर के सहारे सप्ताहभर का राशन एक बार में ही पहाड़ों के पर लेकर जाते हैं। इसके बाद इनका नीचे वाले लोगों और उनकी जिंदगी से कोई वास्ता नहीं रहता।

अब जानिए जवानों को कैसे मिली नक्सलियों की खबर

कुल्हाड़ी घाट से ठीक तीन किलोमीटर पहले CRPF का बेस कैंप है। रविवार रात जवानों को नक्सलियों की जानकारी मिली। राशन पानी के जुगाड़ में अप्पाराव अपनी प्रोटेक्शन टीम के साथ भालू डिग्गी टोले के करीब डेरा जमाया हुआ है।

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

हालांकि ऐसा बहुत कम ही होता है कि CC लेवल का कोई नक्सली अपना सेफ जोन छोड़कर किसी गांव के करीब डेरा जमा ले। बताया जा रहा है कि रात का वक्त होने के चलते ये लोग गांव को सेफ जोन मानकर रुक गए होंगे। https://youtu.be/OTrEaJqxUyU

SOG ने ओडिशा का रूट किया ब्लॉक

इसके बाद बिना देर किए रात को ही ई–30 (जिला गरियाबंद के जवान), कोबरा 207, CRPF 65 और 211 नंबर की बटालियन मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन पेंच ये था कि भालू डिग्गी से ओडिशा केवल 5-6 किमी की दूरी पर है।

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

एक तरफ से हमला होता तो नक्सली सेफली ओडिशा की ओर निकल जाते। ऐसे में ओडिशा के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवानों को काम पर लगाया गया। ओडिशा वाले छोर को SOG ने ब्लॉक कर दिया।

तीन तरफ से घिर गए थे नक्सली

अब नक्सलियों के पास अंतिम विकल्प बस्तर की ओर जाने का बचा था, लेकिन इस ओर से जंगल और पहाड़ी के रास्ते उन्हें सेफ जोन तक पहुंचने में कम से कम 150 किलो मीटर की दूरी तय करनी होती, जिसमें 2 से 3 दिन का समय लगता।

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

वहीं कोई नक्सली हाथ से निकल न जाए इसका ध्यान रखते हुए फोर्स ने एक टोली की तैनाती इस छोर पर भी की थी। इस तरह एक ट्रायंगल शेप के एंबुश में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया।

नक्सलियों ने की पहले फायरिंग

जब टीम भालू डिग्गी पहुंची तो अधिकतर नक्सली सिविल कपड़ों में थे। ऐसे में पहचाना मुश्किल था, लेकिन जवानों को करीब आता देख 2 महिला नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें CRPF का एक जवान घायल हो गया। इसके बाद जवानों ने भी पोजिशन ली। ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों महिला नक्सलियों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अन्य ग्रामीणों को सेफ जोन में शिफ्ट किया गया।

Bhaludigi Naxalite Encounter Inside Story

https://youtu.be/F-aPDzjWwRI

सबसे पहले ओडिशा की तरफ भागे नक्सली

फायरिंग शुरू होते ही बाकी नक्सली भी हमलावर हो गए। इन लोगों ने ओडिशा की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन कैजुअल्टी हुई। इसके बाद नक्सलियों ने रूट बदला और बस्तर की ओर आगे बढ़ने लगे। इस रास्ते पर छत्तीसगढ़ के जवानों के साथ उनकी 30 घंटे तक मुठभेड़ चली। मिशन से लौटे जवानों ने बताया कि नक्सलियों की संख्या 30 के करीब थी। 27 को गोली लगी है। सर्च ऑपरेशन और फायरिंग कुछ इलाकों में जारी है। इस इलाके से नक्सलियों का सफाया कर ही मानेंगे। [caption id="attachment_65747" align="alignnone" width="1024"] Gariaband Naxali Encounter[/caption] Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन