छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पुष्पराजगढ़ गांजा BREAKING: 66 लाख का मशरूका जब्त, राजेंद्रग्राम के तस्करों का इस गैंग से कनेक्शन, जानिए कौन हैं ये 5 शातिर स्मगलर ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में गांजे की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. थाना करनपठार क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन और भंडारण करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इनाम की घोषणा की है. इस पूरी तस्करी के मामले में अंतर्राज्यीय गैंग से आरोपियों के तार जुड़े हैं. पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर लगातार तस्कर लोगों में नशा परोस रहे हैं, लेकिन इस बार पुष्पराजगढ़ SDOP सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

कहां हुआ तस्करी का पर्दाफाश ?

एसडीओपी सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में 25 अगस्त 2023 को थाना प्रभारी करनपठार को सूचना प्राप्त हुई कि 1 सफेद रंग की पिकअप जिसका नंबर CG 13 L 6731 है. अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर प्लास्टिक के खाली बोरियां ढंककर छत्तीसगढ़ से टेड़ी होते हुए राजेन्द्रग्राम बिक्री करने की नीयत से जा रहे थे.

सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार सोने सिह परस्ते और थाना करनपठार स्टाफ ने घेराबंदी कर ग्राम टेढ़ी तिराहा लालपुर में सफेद रंग की पिकअप को रोककर तलाशी ली, जिसमें 2 आरोपी सुरेश रजवाड़े पिता स्व. दिलासा राम रजवाड़े उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रांगपारा जिला सूरजपुर (छ.ग.) एवं ईश्वर रजवाड़े पिता स्व. नेहरू लाल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा जिला सूरजपुर (छ.ग.) को मौके पर पकड़ा गया.

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से पिकप में 04 बोरो से 1 क्विटल 24.500 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 14,94000 रू. और 02 मोबाइल कीमती 40,000 रू. बरामद हुआ. पिकअप क्र. CG 13 L 6731 कीमती 10,00,000 रू. इस प्रकार उक्त प्रकरण में कुल 25 लाख 34 हजार रू. का माल मशरूका बरामद किया गया. आरोपियों के विरूध्द एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्रवाई की गई है.

कहां हुई दूसरी कार्रवाई ?

25 अगस्त की कार्रवाई के बाद अभी महज दो दिन ही बीते थे. 27 अगस्त 2023 को थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई. ग्राम बीजापुरी नं. 01 में एक अर्धनिर्मित मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने के आशय से रखा गया है. सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार ने थाना स्टाफ के सहयोग से गांव में जाकर रेड की कार्रवाई की.

मौके में उपस्थित भगत सिंह पिता सम्पत सिंह मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 01 में उपस्थित मिला. 1 अन्य व्यक्ति जिसका नाम मोबिन खान बताया जा रहा है, जो पीछे के दरवाजे से भाग निकला. भगत सिंह को प्राप्त सूचना और विधिक प्रावधानों के संबंध में अवगत कराते हुए आरोपी और मकान की तलाशी ली गई. जहां से तीन बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 84.500 कि.ग्रा. कुल कीमती 10,08,000 रू. और 1 मोबाइल कीमती 10,000 रू. बरामद किया गया.

जांच में हुआ खुलासा

27 अगस्त को हुई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी भगत सिंह से पूछताछ हुई. पुलिस को बताया कि मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ संयुक्त रूप से गांजे का भण्डारण और विक्रय करता रहा हूं. गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खाण्डे और जनक राम राजवाड़े से खरीदना भी बताया। छोटू और जनक द्वारा सफेद रंग की डस्टर कार से गांजा लेकर विक्रय के लिए दूसरे जगह जाना बताया.

जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ वैसे ही आरोपी के बताए अनुसार छोटू खाण्डे और जनक रजवाड़े की पता तलाशी के लिए एसडीओपी सोनाली गुप्ता ने टीम गठित की. आरोपियों को भाटापारा छत्तीसगढ़ से धर दबोचा गया, जिन्हें गठित टीम के द्वारा
थाना करनपठार वापस लाया गया.

हर्राटोला का छोटू खांडे गिरफ्तार

आरोपी देवेन्द्र उर्फ छोटू खाण्डे पिता राजकुमार खाण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम और जनक राम रजवाड़े उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भिटटी कला जिला अम्बिकापुर ने सफेद रंग की डस्टर कार से अवैध गांजे का परिवहन और भगत सिंह एवं मोबिन खान को गांजा बेचना स्वीकार भी किया है.

डस्टर कार में रखे शेष गांजे को बेचने के लिए ले जाते समय ग्राम पिपरिया के समीप वाहन खराब हो जाने से छुपाना बताया. CG 15 CY 1759 होण्डा सिटी कार से भाटापारा छत्तीसगढ़ भागना बताया है. दोनों आरोपियों के निशादेही पर सफेद रंग की बिना नंबर डस्टर कार से आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 116 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 13 लाख 92 हजार रू, डस्टर कार कीमती 08 लाख तीन मोबाइल कीमत 1 लाख 50 हजार रू. भागने के लिए प्रयुक्त होण्डा सिटी कार कीमती 07 लाख रू. जप्त की गई.

बता दें कि इस प्रकार उक्त प्रकरण में कुल 40 लाख 60 हजार रू. का माल मशरूका बरामद किया गया. आरोपियों के विरूध्द एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्रवाई की गई. उक्त दोनों प्रकरण में कुल 3 क्विटल 25 कि.ग्रा. गांजा 01 पिकप, 02 कार, 06 मोबाइल कुल माल मशरूका कीमती 65 लाख 94 हजार रू. का आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जब्त किया गया.

5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मौके से फरार आरोपी मोबिन खान पिता मुस्तफा खान उम्र 40 वर्ष निवासी मेड़ियारास थाना करनपठार के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा 10,000 रू. इनाम की घोषणा की गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button