छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

MP के गांजा तस्कर CG में अरेस्ट: 1 करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, 2 सगे भाई कर रहे थे तस्करी, जानिए कौन हैं ये नशे के सौदागर ?

2 ganja smugglers of MP arrested in Mahasamund: महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करों का (2 ganja smugglers arrested in Mahasamund) पर्दाफाश किया है. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को मुर्रा के नीचे छुपा कर रखा था. पुलिस ने चाल को भांपते हुए ट्रक में मुर्रा के नीचे रखे 700 किलो गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत 1 करोड़ 40 लाख आंकी गई है. मामले में मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

30 अप्रैल को साइबर सेल और थाना सिंघोड़ा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजे (2 ganja smugglers arrested in Mahasamund) की बड़ी खेप सिंघोड़ा के रास्ते मध्य प्रदेश ले जाई जा रही है. ट्रक में नशीला पदार्थ सहित कुछ अन्य सामान छुपाए जाने की सूचना मिली थी.

मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल व थाना सिंघोड़ा की टीम ने गनीरीपाली गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 दिनेश ढाबा के सामने बेरिकेड्स लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार करना शुरू कर दिया.

कुछ देर बाद एक लाल रंग का ट्रक एमएच 18 बीजी 8022 ओडिशा की तरफ से आता दिखा। घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया. वाहन में सवार दो लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रक में मुर्राह को ओड़िशा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे.

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर साइबर सेल व थाना सिंघोडा की टीम ने मुर्रा के बोरे को निकालकर वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 700 किलो (सात क्विंटल) रुपये कीमत का बोरा बरामद हुआ.

पदार्थ गांजा निकला था. प्रकरण में अपराध में प्रयुक्त गांजा सहित वाहन को जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई कल्पनानाथ दोहर (31 वर्ष) व राजाराम दोहर (35 वर्ष) निवासी जिला सतना, मप्र को गिरफ्तार किया गया.

2 ganja smugglers of MP arrested in Mahasamund Full Detail News

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव के निर्देशन में एसडीओपी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी, थाना प्रभारी सिंघोडा इंस्पेक्टर केशव कोसले के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में साइबर सेल- प्रभारी नसीम उद्दीन खान सौनी सनातन बेहरा, पं. मिनेश ध्रुव, आर संदीप भोई, हेमंत नायक सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र बाग, जीवनवर्धन बहिरा, रोहित सिदार, दसरथी सिदार, जैकी प्रधान, टीमन साहू व स्टाफ शामिल थे.

Show More
Back to top button