First meeting of Congress Election Committee in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक कह दिया है कि पार्टी के बड़े नेताओं या चुनाव समिति के सदस्यों की ओर से किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, बल्कि अगस्त से उम्मीदवारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में टिकट के लिए आवेदन करना होगा. 17 से 22 अगस्त कर दावेदार फार्म भर सकते हैं.
15 अगस्त की रात 12.30 बजे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत बैठक में 8 मंत्री समेत पदाधिकारी मौजूद रहे. पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर फैसला लिया गया है.
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि पिछले चुनाव में पीसीसी अध्यक्ष रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीएलपी लीडर रहे टीएस सिंहदेव ने अपने अनुभव साझा किये, क्योंकि फिलहाल कांग्रेस सत्ता में है और मौजूदा हालात में कैसे काम करना है इस पर बैठक में चर्चा हुई है.
वहीं, उम्मीदवारों के लिए तय किए गए मापदंडों को लेकर शैलजा ने कहा कि सभी की राय थी कि दो चीजें होनी चाहिए, पार्टी और नेतृत्व के प्रति वफादारी और दूसरा जीतने वाला उम्मीदवार होना चाहिए.
दावेदार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन ?
टिकट के दावेदारों के आवेदन ब्लॉक में ही लिए जाएंगे. किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों का सीधा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में 17 से 22 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे.
दावेदारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, जिसे भरना होगा.
24 अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के नामों को लेकर बैठक पूरी कर ली जाएगी.
ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बना सकती है, लेकिन कमेटी को मिलने वाले सभी आवेदन डीसीसी यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे.
26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी को प्राप्त आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे.
29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए.
जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी, जिसमें सभी आवेदन और प्रस्ताव दोनों शामिल होंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS