Gwalior: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने हत्याकांड के विरोध में किया थाने का घेराव, प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे


समर्थकों के साथ बैठी पूर्व मंत्री इमरती देवी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में बीती रात हुए प्रशांत पाल हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर आया है। और इसके साथ ही सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी खुलकर मैदान में आ गई हैं। पूर्व मंत्री इमरती देवी मृतक प्रशांत पाल के शव को लेकर थाने पहुंची और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने थाने का घेराव करते हुए एसडीओपी से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और लगातार लूट हत्या और डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके साथ ही उनकी मांग है कि आरोपियों के जल्द से जल्द घर तोड़े जाएं और थाना प्रभारी को पर कार्रवाई की जाए।
बता दें, डबरा शहर के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला 24 साल का प्रशांत बीती रात अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान बाइक से आए पांच लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने करीब 10 से ज्यादा गोलियां चलाई। इस हमले में प्रशांत को तीन गोलियां लगी। वहीं, पास ही खड़ा राजा राम नाम का युवक भी हमले में छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। परिवार के लोगों ने गोली लगने से गंभीर घायल प्रशांत को डबरा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल में राजा को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं, डबरा पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।