‘एक दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं’: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- जय गंगा और नर्मदा मैया बोलना कांग्रेस के लिए शर्म की बात
Former governor and Congress leader Aziz Qureshi disputed statement: पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया के नारे लगाते हैं. बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है. इसके साथ ही कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान में से अगर एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं. उन्होंने यह मप्र के विदिशा जिले में दिया है.
अजीज कुरैशी ने कहा कि मुझे कांग्रेस से निकालना हो तो निकाल देना, लेकिन पार्टी दफ्तर में मूर्तियां बिठाना डूब मरने की बात है. अजीज कुरैशी ने कहा कि “मुझे कोई डर नहीं, निकाल देना पार्टी से. नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, गंगा मैया की जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं. पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है.”
मुसलमान पार्टियों का गुलाम नहीं- अजीज कुरैशी
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा कि देश की सभी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है. मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको.
एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं
अजीज कुरैशी ने विवादित बोलते हुए कहा कि 22 करोड़ मुसलमान में से अगर एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं. उन्होंने कहा कि जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS