ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में पूर्व कांग्रेस विधायकों ने छोड़ी पार्टी: कमलनाथ के बेहद करीबी नेता समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले लगा झटका

Former Congress MLAs Arunoday Choubey and Shivdayal Sharma join BJP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें खासतौर पर कांग्रेस पार्टी के दो पूर्व विधायक शामिल हैं। इसके अलावा अन्य पदों पर तैनात कई कांग्रेस नेता भी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल शर्मा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है।

इन दोनों पूर्व विधायकों के साथ पूर्व मंत्री और खातेगांव से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि उनका आज भोपाल आकर दोबारा बीजेपी की सदस्यता लेना भी तय था। लेकिन ऐन वक्त पर उनका आगमन टल गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो वे भी जल्द ही भोपाल आकर बीजेपी में शामिल होंगे।

आपको बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले ही दीपक जोशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर वह बीजेपी में घर वापसी करने जा रहे हैं। दीपक जोशी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे हैं।

दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए

वहीं, सागर के खुरई से कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व सीएम कमल नाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले दिग्गज नेता अरुणोदय चौबे ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इनके अलावा पन्ना के गुनौर से पूर्व विधायक और दिग्गज नेता शिवदयाल बागरी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी कार्यालय में ली सदस्यता

कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शामिल हुए। यहां उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. शर्मा, नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button