
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की कोतवाली पुलिस ने एक आदिवासी परिवार को धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें से एक जबलपुर का रहने वाला है.
दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव चुनिया में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. गांव चुनिया निवासी राधेश्याम बैगा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.
शहडोल जिले के निवासी गणेश सिंह मरावी, फंदेलाल धुर्वे, राशिलाल कोल, दौराम कोल, जबलपुर निवासी समीर वंशकर पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे थे. मना करने पर उन्हें कई बार धमकियां भी दी गईं.
राधेश्याम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गणेश सिंह मरावी, फुंदेलाल धुर्वे, राशिलाल कोल, दौराम कोल, जबलपुर निवासी समीर वंशकर के खिलाफ 3, 5 एमपी धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है.
बता दें कि इस तरह से पैसे देकर आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करने का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001