अनूपपुर में आहत हुई धार्मिक भावनाएं: मुस्लिम समाज ने की थाने में शिकायत,कांग्रेस के जिला महामंत्री पर FIR दर्ज

अनूपपुर। अनूपपुर के बिजुरी थाने में मंगलवार को मुस्लिम समाज की ओर से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया। इस मामले में थाना प्रभारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई। आज बुधवार को पुलिस ने कांग्रेस के जिला महामंत्री जगदीश पटेल के खिलाफ धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अकबर अली 54 वर्ष ने बताया कि नगर परिषद डूमर के चार निवासी जगदीश पटेल की ओर से सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के रीति रिवाज से संबंधित कोई पोस्ट किया गया है। जिससे इसे देखने वाले हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
ऐसे कृत्य का विरोध करते हुए और रीति रिवाज़ का मजाक बनाने वाले व्यक्ति जगदीश पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर 20 सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस के जिला महामंत्री जगदीश पटेल को हम उनके दायित्व से हटा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस भी एक्शन लेने में पीछे नहीं हट रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS