छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर मारा और कुचला सिर: कत्लकांड में साढू समेत 4 कातिल, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh: रायगढ़ में बीच-बाजार लाठी डंडे से एक ग्रामीण की बेदम पिटाई की गई। इसके बाद आरोपी उसे घसीटकर खेत में ले गए, जहां पत्थर से सिर कुचलकर कर हत्या कर दी गई। पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के राजकोट गांव का है।

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh:  जानकारी के मुताबिक, 45 साल के सालिकराम राठिया और 46 साल के रामलाल राठिया के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रिश्ते में दोनों साढू हैं। इनके ससुर की मौत के बाद से दोनों जमीन को लेकर अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन शनिवार शाम को मामला बढ़ गया।

हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

बीच बाजार में सालिकराम की पिटाई

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh:  गांव के लोगों ने बताया कि राजकोट में बाजार लगा हुआ था। इसी बीच रामलाल राठिया अपने बेटे के साथ बाजार पहुंचा और साढू सालिकराम राठिया से विवाद करने लगा। रामलाल राठिया अपने बेटे डबलू राठिया के साथ सालिकराम को बीच बाजार लाठी डंडे से पीटने लगे।

रायगढ़ में बाप-बेटे ने हत्या कर दी।
रायगढ़ में बाप-बेटे ने हत्या कर दी।

200 मीटर तक खेत में घसीटकर सिर कुचला

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh:  इस दौरान बीच-बचाव करने आने वाले लोगों को भी पिता-पुत्र ने बीच में नहीं पड़ने की धमकी दी। सालिकराम को पीटते-पीटते दोनों पिता-पुत्र करीब 200 मीटर दूर तक खेत में घसीटते ले गए। जहां सिर को पत्थर से कुचल-कुचलकर सालिकराम की हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद ग्रामीणों की जुटी भीड़।
हत्या के बाद ग्रामीणों की जुटी भीड़।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh: बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी रैरूमा चौकी में दी, इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Father And Son Beat Young Man To Death In Raigarh: हत्या की वारदात के बाद टीम गठित कर पुलिस ने हत्या के आरोपी बाप-बेटे समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा कर सकती है। फिलहाल जांच जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button