छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाओं का विस्तार: अंबिकापुर एयरपोर्ट को मिला लाइसेंस, बिलासपुर से दिल्ली-कोलकाता, जगदलपुर से जबलपुर के लिए फ्लाइट इसी महीने होगी शुरू

Expansion of aviation facilities in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा के लिए डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके बाद अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। वहीं,

बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली-कोलकाता और जगदलपुर एयरपोर्ट से जबलपुर (दिल्ली की कनेक्टिविटी के लिए) के नियमित कमर्शियल विमान सेवा मार्च माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी।

बीसीएएस से मंजूरी के बाद डीजीसीए ने शुक्रवार को दरिमा एयरपोर्ट का लाइसेंस जारी कर दिया है। अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे। दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पर लगभग 47 करोड़ रुपए की लागत से 364 एकड़ में 1920 मीटर लंबी नई हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।

एयरपोर्ट में सभी जरूरी सेवाएं

इसमें 1800 मीटर का मुख्य रनवे है। रनवे की लंबाई और उसकी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ टर्मिनल भवन की क्षमता भी बढ़ाकर 72 यात्रियों तक कर दी गई है। साथ ही एटीसी टावर, अप्रोन, पेरिमीटर रोड, ऑपरेशनल बाउंड्री, अराइवरल और डिपार्चर सेक्शन, एंटी हाइजेक रूम, मौसम विभाग के कार्यालय, फायर स्टोर, ट्रेनिंग सेंटर, इलेक्ट्रिक पैनल रूम सहित अन्य निर्माण कार्य किए गए है।

छत्तीसगढ़ में विमान सुविधाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य में विमान सुविधाओं के विकास और विस्तार की प्रक्रिया में बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली -कोलकाता और जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली सेक्टर में 70 सीटर विमान द्वारा नियमित कमर्शियल विमान सेवा संचालन के लिए राज्य शासन व विमान सेवा प्रदाता अलायंस एयर कम्पनी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एम.ओ.यू. के अनुसार यह तीनों फ्लाईट मार्च माह के अंतिम सप्ताह से नियमित रूप से शुरू होंगी।

एमओयू में विमान सेवा के उड़ानों में यात्रियों की अनुपलब्धता होने पर कॉस्ट रेवेन्यू मॉडल के आधार पर उड़ान लागत के घाटे की भरपाई के लिए राज्य शासन द्वारा विमान कंपनी को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान शामिल किया गया है।

सीएम ने किया था शुभारंभ

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 12 मार्च 2024 को अलायंस एयर कम्पनी की ‘‘दिल्ली- बिलासपुर- दिल्ली‘‘, ‘‘कोलकाता- बिलासपुर- कोलकाता‘‘ हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। 12 मार्च को ही अलायंस एयर कम्पनी द्वारा ‘‘दिल्ली- जबलपुर- जगदलपुर- जबलपुर- दिल्ली‘‘ विमान सेवा की उड़ान का उद्घाटन किया गया था। अलायंस एयर कंपनी के समर शेड्यूल के अनुसार ये तीनों विमान सेवाएं मार्च के अंतिम सप्ताह से नियमित हो जायेंगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button