छत्तीसगढ़शिक्षा

Chhattisgarh में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू: CM साय बोले- टेंशन मुक्त होकर एग्जाम दें परीक्षार्थी, जानिए सेंटर्स में क्या नहीं ले जा सकते ?

Exam 12th Chhattisgarh Board Exam Starts From March 1st Education News Chhattisgarh Raipur: छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। 2 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 5.97 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं।

Exam 12th Chhattisgarh Board Exam Starts From March 1st Education News Chhattisgarh Raipur:
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि इस परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वॉच ले जाना बैन है। सिर्फ मैनुअल साधारण घड़ी बच्चे अपने साथ रख सकते हैं। किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भीतर नहीं ले जाया जा सकता।

परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है। बोर्ड एग्जाम में इस बार राज्य में 2475 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 180 सेंटरों को संवेदनशील की लिस्ट में रखा गया है। उधर, बोर्ड एग्जाम के लिए उड़नदस्ते की अलग-अलग टीमें बनी है। बोर्ड एग्जाम सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक है।

सीएम विष्णुदेव साय ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें। वहीं, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दें।

5 लाख से अधिक बच्चे होंगे परीक्षा में शामिल।

होली से पहले एग्जाम खत्म होंगे

यह परीक्षा मार्च में शुरू होकर मार्च में ही समाप्त होगी। इतना ही नहीं होली 25 मार्च को है, इसके पहले ही परीक्षा समाप्त होगी। बारहवीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक और दसवीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक होगी।

बोर्ड के अफसरों का कहना है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षा खत्म होने के कुछ दिनों के बाद ही मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। संभावना है कि बोर्ड के नतीजे मई के दूसरे-तीन सप्ताह तक जारी हो जाएंगे।

इस बार 69 अति संवेदनशील केंद्र

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के 2475 सेंटरों में से कुल 180 सेंटर ऐसे हैं जिन्हें संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इसमें से भी 69 अति संवेदनशील हैं।

कांकेर में सबसे अधिक 18 केंद्रों को इस लिस्ट में शामिल किया गया। इसी तरह कोंडागांव के 15, गरियाबंद के 10, बीजापुर में 7, सुकमा में 5, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में 2 समेत अन्य सेंटर हैं।

नकल रोकने में लगा बोर्ड।

चीटिंग करते पकड़े गए तो क्या होगा

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि ऐसे बच्चों के पेपर जब्त किए जाते हैं। जांच के लिए भेजे जाते हैं। बोर्ड मेंबर्स की बैठक में तय होता है कि स्टूडेंट्स को क्या दंड देना है।

स्टूडेंट्स का पूरा साल खराब होने का रिस्क ऐसे मामलों में बना रहता है इसलिए स्टूडेंट्स को नकल न करने की हिदायत दी जाती है।

एग्जाम हॉल में ये जरूर करें

  • परीक्षा में अच्छे नंबर तभी आएंगे जब बिना तनाव लिए उत्तर अच्छी तरह से लिखे जाएं।
  • लास्ट या फ्रंट पेज पर रफ वर्क करने के बाद जब आप कॉपी करते हैं तब जल्दबाजी में कई बार गलत डिजिट लिख दी जाती है, इसलिए सवाल हल करते समय उसी पेज के साइड में रफ वर्क करें। इससे कॉपी करने में एरर्स नहीं आते।
  • सवालों में पूछे गए डायग्राम्स को जरूर बनाएं इससे एडिशनल नंबर भी मिलते हैं। डायग्राम में लेवलिंग गलत होने के कारण पूरा जवाब गलत हो जाता है और सवाल हल करने में टाइम भी काफी लगता है इसलिए अच्छे से लेवलिंग को लिखें।
  • एग्जाम हॉल में दिमाग शांत रहेगा तो कॉन्फिडेंस भी एग्जाम में बना रहता है। लास्ट मिनट पर पढ़ी हुई चीज आपको कंफ्यूज और आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम करती है।
  • टफ और कंप्लीकेटेड सवालों को सॉल्व करने से न डरें। जहां पर आपको दिक्कत आ रही है, उसे कुछ समय के लिए छोड़ कर कोई और सवाल सॉल्व करें। जब आपके बचे हुए सवाल हल हो जाएं उसके बाद अपना टाइम उन सवालों पर लगाएं जो छूट गए थे।
  • क्वेश्चन पेपर में सभी सवालों को अच्छे से पढ़ें।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button