छत्तीसगढ़जुर्मवीडियोस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग को घसीट-घसीटकर पीटा: ग्रामीणों ने पहले जंगल में मारा, फिर गांव में लाकर की पिटाई, देखिए ये क्रूरता का LIVE VIDEO

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की बुरी तरह पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने रिश्तेदार के घर से जंगल के रास्ते लौट रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पिटाई भी की. मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है.

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: जानकारी के अनुसार, 25 मई को कृष्णानगर निवासी 62 वर्षीय किसान लेलवा मिंज सुबह पैदल अपने जीजा के घर कर्मी गांव गये थे. वहां से वह कपड़े लेकर पैदल ही गांव वापस लौट रहा था। दोपहर करीब तीन बजे बुजुर्ग लेलवा मिंज गांव जमहाटी जंगल पहुंचे. वहां कुछ लोगों ने उसे ओडाका (बच्चा चोर) कहकर रोका।

जंगल में पीटा, फिर गांव में ले जाकर पीटा

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: उन्होंने लेलवा मिंज को ग्रामीण बताते हुए उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. जब लेलवा मिंज ने अपना परिचय देते हुए उन्हें रोका तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और गांव ले गये. वहां और भी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: ग्रामीणों ने उसे लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा। मारपीट में बुजुर्ग के चेहरे, दोनों कंधे, पीठ और सीने पर चोटें आईं। गांव के कुछ युवकों ने अपने मोबाइल से मारपीट का वीडियो भी बनाया.

धमकी देकर छोड़ा, पुलिस कार्रवाई

मारपीट में वृद्ध को चोट लगी देख गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका। इस दौरान बुजुर्ग को कहा गया कि अगर वह दोबारा इस इलाके में दिखे तो उन्हें मार दिया जाएगा. इसके बाद बुजुर्ग किसी तरह वहां से उठकर अपने घर पहुंचा। उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी। लेलवा मिंज अपने परिजनों के साथ शंकरगढ़ थाने पहुंची और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करायी.

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: शंकरगढ़ थाना प्रभारी जीतेंद्र सोनी ने बताया कि मामले में नान और मंशू समेत सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

यह घटना पहले भी हो चुकी है

Elderly Man Beaten Mercilessly On Suspicion Of Child Theft: बलरामपुर जिले के कुसमी, शंकरगढ़, चांदो और सामरी थाना क्षेत्र में पहले भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलती रही है. इसे लेकर पहले भी मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बलरामपुर पुलिस ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button