जुर्मस्लाइडर

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: AC डहरिया ने लापरवाह को जारी किया नोटिस, अधीक्षिका के कुत्ते ने 9 छात्राओं को काटा, अब निलंबन की लटकी तलवार

राजेंद्रग्राम। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित बसनिहा छात्रावास में लापरवाह अधीक्षिका के कुत्ते ने 20 दिनों में 9 छात्राओं को काटा था. जिससे बच्चे लहूलुहान हो गए थे. इस खबर को MP-CG टाइम्स ने प्रमुखता प्रकाशित किया था. अब इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए अधीक्षिका को नोटिस जारी किया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की भी कार्रवाई हो सकती है.

राजेंद्रग्राम में अधीक्षिका का आदमखोर कुत्ता बना ‘काल’: 20 दिन में 9 छात्राओं को काटा, लापरवाह मैडम इलाज तक नहीं कराई, आंख में पट्टी बांध बैठा विभाग

दरअसल पूरा मामला बसनिहा के आदिवासी जूनियर कन्या छात्रावास का है, जहां की अधीक्षिका ज्योति सिंह धुर्वे है. अधीक्षिका ने खुद एक पालतू खुत्ता पाल रखा है. जो अब धीरे-धीरे आदमखोर होता जा रहा है. पालतू कुत्ता छात्रावास की छात्राओं को अपना शिकार बना रहा है. उन पर हमला कर जख्मी कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक अधीक्षिका ज्योति सिंह धुर्वे का कुत्ता पिछले 20 दिनों में कुत्ते ने 9 छात्राओं को काट चुका है. लेकिन डर के कारण बच्चे कहीं शिकायत भी नहीं कर पाते. एक के बाद एक कुत्ता छात्राओं को अपना निवाला बना लिया. इतना ही नहीं अधीक्षिका मैडम ने किसी भी छात्रा का इलाज तक नहीं करवाया था. उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन भी नहीं लगवाया था.

इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त (AC) विजय डहरिया से MP-CG टाइम्स ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुद निरीक्षण में गया था, इस लापरवाही को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

रिश्तेदारी निभाते हैं BEO – सूत्र

सूत्र बताते हैं कि BEO भोग सिंह कार्रवाई के नाम पर रिश्तेदारी निभाते हैं, जिससे छात्रावासों का हाल बेहाल है. हॉस्टल में बच्चियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता, जिससे छात्रावासों के जिम्मेदार मनमानी करते हैं.

Show More
Back to top button