जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

राजेंद्रग्राम में अधीक्षिका का आदमखोर कुत्ता बना ‘काल’: 20 दिन में 9 छात्राओं को काटा, लापरवाह मैडम इलाज तक नहीं कराई, आंख में पट्टी बांध बैठा विभाग

राजेंद्रग्राम। मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है, लेकिन अनूपपुर जिले में पालतू कुत्ते भी खूंखार हो गए हैं. राजेंद्रग्राम के बसनिहा स्थित छात्रावास में अधीक्षिका का कुत्ता ही काल बन गया है. पिछले 20 दिनों में कुत्ते ने 9 छात्राओं को काट खाया है. जिससे बच्चे लहूलुहान हो गए. लेकिन ताज्जुब यह है कि अभी तक बच्चों का इलाज भी नहीं करवाया गया है. यह सीधे तौर पर अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही है.

MP IAS BREAKING: 11 IAS अफसरों का तबादला, 7 जिले के बदले गए कलेक्टर, अनूपपुर से सोनिया मीना हटाई गईं, जानिए कौन होंगे नए कलेक्टर ?

दरअसल पूरा मामला बसनिहा के आदिवासी जूनियर कन्या छात्रावास का है, जहां की अधीक्षिका ज्योति सिंह धुर्वे है. अधीक्षिका ने खुद एक पालतू खुत्ता पाल रखा है. जो अब धीरे-धीरे आदमखोर होता जा रहा है. पालतू कुत्ता छात्रावास की छात्राओं को अपना शिकार बना रहा है. उन पर हमला कर जख्मी कर रहा है.

अमरकंटक में नर्मदा जंयती पर हादसा: होटल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक, किचन में रखे थे 6 सिलेंडर

जानकारी के मुताबिक अधीक्षिका ज्योति सिंह धुर्वे का कुत्ता पिछले 20 दिनों में कुत्ते ने 9 छात्राओं को काट चुका है. लेकिन डर के कारण बच्चे कहीं शिकायत भी नहीं कर पाते हैं. एक के बाद एक कुत्ता छात्राओं को अपना निवाला बना रहा है. इतना ही नहीं अधीक्षिका मैडम ने अभी तक किसी भी छात्रा का इलाज नहीं करवाया है. उन्हें टिटनेश का इंजेक्शन नहीं लगवाया है.

हास्टल में 60 मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़: राजेंद्रग्राम कन्या परिसर में बूंदी खाने से छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वाइजनिंग का हुए शिकार, वक्त पर एंबुलेंस भी नहीं मिली

इस मामले में पुष्पराजगढ़ BEO भोग सिंह से MP CG टाइम्स से बातचीत में कहा कि मैं निरीक्षण में गया था, वहां से जानकारी मांगा, लेकिन हेडमास्टर ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. कुत्ते के काटने की बात को गुप्त रखा गया. ये लापरवाही है. लापरवाहों पर कार्रवाई की जाएगी.

Show More
Back to top button