छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी: पटाखा कारोबारी के घर दबिश, पिता-पुत्र से हो रही पूछताछ, एक महीने में दूसरी बार रेड

ED raids house of firecracker businessman in Bhilai of Chhattisgarh: भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार 8 नवंबर की सुबह सरकार से जुड़े कुछ लोगों के करीबी पटाखा कारोबारी सुरेश घींगनी के घर पर छापा मारा.

ईडी ने एक महीने में दूसरी बार सुरेश के घर पर छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि उन्हें महादेव के लेनदेन और अन्य घोटालों से जुड़े अहम सबूत मिले हैं. इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच और पूछताछ करने के लिए टीम पहुंची है.

ईडी की 8-10 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह 6 बजे भिलाई-3 के पदुम नगर स्थित पटाखा कारोबारी और कांग्रेस नेता सुरेश घींगनी के घर पहुंची. घर पहुंचते ही टीम ने सभी सदस्यों को अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी. इस दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

आपको बता दें कि सुरेश घिंगानी थोक पटाखा कारोबारी हैं. पदुमनगर, भिलाई 3 स्थित उनके आवास से कुछ दूरी पर महादेव बुक से जुड़े और दुबई में रहने वाले सौरभ चंद्राकर के बिजनेस पार्टनर दीप सावलानी का भी घर है.

बताया जा रहा है कि ईडी को महादेव बुक के अवैध मनी लॉन्ड्रिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इसके आधार पर वह एक महीने में दूसरी बार जांच के लिए सुरेश घिंगाणी के घर पहुंची है. अगर वहां पुख्ता सबूत मिले तो ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है. फिलहाल टीम सुरेश और उसके बेटे बंटी से पूछताछ कर रही है.

एक महीने में दूसरी बार ED की छापेमारी

इससे पहले 16 अक्टूबर की सुबह ईडी ने दीपक सावलानी और चावल कारोबारी सुरेश कुकरेजा समेत सुरेश घींगनी के घर पर छापेमारी की थी. उस समय कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम जांच के बाद लौट गयी. करीब 22 दिन बाद दोबारा ईडी का सुरेश घींगानी के घर जाना अहम सुराग की ओर इशारा करता है.

एक महीने में दूसरी बार ED की छापेमारी

इससे पहले 16 अक्टूबर की सुबह ईडी ने दीपक सावलानी और चावल कारोबारी सुरेश कुकरेजा समेत सुरेश घींगनी के घर पर छापेमारी की थी. उस समय कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिलने पर टीम जांच के बाद लौट गयी. करीब 22 दिन बाद दोबारा ईडी का सुरेश घींगानी के घर जाना अहम सुराग की ओर इशारा करता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button