Indore News: इंदौर मेें पाइप बिछाने के दौरान धंसी मिट्टी, मजदूर गंभीर
![Indore News: इंदौर मेें पाइप बिछाने के दौरान धंसी मिट्टी, मजदूर गंभीर Indore News: इंदौर मेें पाइप बिछाने के दौरान धंसी मिट्टी, मजदूर गंभीर](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/17/750x506/macachha-bjara-ma-majathara-ka-matata-ma-thabna-sa-mata-ha-gaii_1679067558.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![Indore News: इंदौर मेें पाइप बिछाने के दौरान धंसी मिट्टी , मजदूर गंभीर मच्छी बाजार में मजदूर में दबा।](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/17/750x506/macachha-bjara-ma-majathara-ka-matata-ma-thabna-sa-mata-ha-gaii_1679067558.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
मच्छी बाजार में मजदूर में दबा।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के मच्छीबाजार क्षेत्र मेें नाला टेपिंग के पाइप डालने के दौरान एक मजदूर मिट्टी के ढेर में दब गया। पोकलेन की मदद से मजदूर गड्ढे में खड़ा होकर एक पाइप को दूसरे पाइप मेें बिछाने की कोशिश कर रहा था। इस बीच अचानक मिट्टी धंस गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक गंभीर रुप से घायल हो चुका था।
गंगवाल बस स्टैैंड से सरवटे बस स्टैंड तक बनाई जा रही सड़क के एक तरफ नगर निगम नाला टैपिंग के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है। मच्छी बाजार ब्रिज के आगे शुक्रवार शाम को अचानक मिट्टी धंस गई और एक मजदूर की मिट्टी में दब गया। जैसे ही यह हादसा हुआ तो आसपास के रहवासी भी मौके पर पहुंचे। यह देख पोकलेन चालक इस डर से भाग गया कि कही लोग उसे न पीट दे।
मौके से नगर निगम के इंजीनियर भी भाग खड़े हुए। लोगों ने खुद ही मिट्टी हटाकर मजदूर को बचाने की कवायद शुरू कर दी। इस बीच दूसरी साइट पर काम कर रहा जेसीबी चालक आया और उसने पोकलेन से मिट्टी हटाने का काम शुरू किया।
आधे घंटे बाद मिट्टी का ढेर हटाने के बाद मजदूर को निकाला जा सका और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस के अनुसार मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। लापरवाही पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।