नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में नशे की हालत में स्कूल आना और अध्यापन कार्य मे रुचि नही लेने पर सहायक शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने टीचर को निलंबित कर दिया है।
Drug addict teacher suspended in Mungeli: बता दें कि कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जीएल चतुर्वेदी द्वारा जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम नवलपुर प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक (एलबी) दुर्गेश राठौर को निलंबित किया गया।
नशे की हालत में विद्यालय आने की शिकायत
Drug addict teacher suspended in Mungeli: कलेक्टर जनदर्शन में सहायक शिक्षक दुर्गेश राठौर के विरुद्ध नशे की हालत में विद्यालय आने और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। कलेक्टर ने तत्काल जांच के लिए डीईओ को निर्देशित किया, जिसके परिपालन में लोरमी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की गई।
Drug addict teacher suspended in Mungeli: आरोप सही पाए जाने पर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में दुर्गेश राठौर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोरमी में संलग्न करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति
कलेक्टर ने संवेदनशील पहल करते हुए शिक्षा विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया। लोरमी विकासखंड के प्राथमिक शाला बिठलदह के शिक्षक स्व. लक्ष्मीनाराय के आश्रित अमन कुलमित्र को, लोरमी के प्राथमिक शाला देवरहट में पदस्थ स्व. रामचंद्र धु्रव के आश्रित रोहित कुमार ध्रुव और प्राथमिक शाला जरहापारा में पदस्थ स्व. नरेंद्र कुमार पटेल के आश्रित साधना पटेल को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS