ट्रक से कुचलकर चालक की मौत हो गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ट्रक से कुचलकर उसके ही चालक की मौत हो गई। ट्रक खराब हो गया था। उसे ठीक करने के लिए चालक अपने साथ दो मिस्त्रियों को लेकर पहुंचा। तीनों जमीन पर लेटकर ट्रक ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक स्टार्ट हो गया और चालक को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे के दौरान दोनों मिस्त्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। मामला आमदी नगर पंचायत क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, राजिम के पोखरा निवासी नकुल साहू ट्रक चालक था। वह कुछ दिनों से आमदी में ही ट्रक से मिट्टी ढुलाई का काम कर रहा था। एक दिन पहले ही उसका ट्रक बाजार चौक के पास खराब हो गई। उसे ठीक कराने के लिए उसने सोमवार को दो मिस्त्रियों को बुलाया। तीनों जमीन पर लेटकर ट्रक को नीचे से ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक स्टार्ट हो गया और नकुल को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक पहले से ही गियर में था। स्टार्ट होते ही झटके से आगे बढ़ा और नकुल को संभलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद ट्रक आगे दीवार से टकराकर रुक गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके आने के बाद पंचनामा कार्रवाई की जाएगी। हादसे में दोनों मिस्त्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई है। फिलहाल हादसे की जांच कर रहे हैं।