बिल्ली के बच्चे की मदद के लिए कुत्ते ने लगाई ऐसी तरकीब, वीडियो देख लोग बोले ‘मजा आ गया!’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली का बच्चा पानी में फंस जाता है और उसकी मदद के लिए कुत्ता अपना तेज दिमाग दौड़ाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली का बच्चा पानी से भरी जगह में बीच में पड़े एक पत्थर में खड़ा है। वह पूरी तरह से भीगा हुआ है। ऐसे में गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) नस्ल जैसे दिखने वाला एक कुत्ता उस बिल्ली के बच्चे को पानी को पार कराने के लिए एक तरकीब निकालता है।
कुत्ता एक लकड़ी की पट्टा लेकर आता है और पानी में छोटा पुल बना देता है। इसके बाद बिल्ली का बच्चा उस पट्टा के ऊपर चलकर पानी को पार कर लेता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों का खूब दिल जीत रहा है। लोग बिल्ली के बच्चे को तो क्यूट कह ही रहे हैं, साथ ही कुत्ते की समझदारी की बढ़ाई करते नहीं थक रहे हैं।
डॉगी की वीडियो को Twitter पर Buitengebieden (@Buitengebieden) हैंडल पर ट्वीट किया गया है, जिसे अभी तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्वीट को 18 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और 1.2 लाख से ज्यादा यूजर्स द्वारा लाइक किया जा चुका है।