जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पुष्पराजगढ़ के 3 आरोपी गिरफ्तार: बाइक से तेंदुए की खाल बेचने जा रहे थे, डिंडोरी पुलिस ने पकड़ा, जानिए कौन है ये तस्कर ?

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में तेंदुआ खाल की तस्करी करते अनूपपुर जिले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।

ये लोग बाइक से तेंदुए की खाल बेचने के लिए जबलपुर ले जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

दरअसल गाडासरई पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति दो बाइक से अनुपपुर तरफ से करनपठार, चंदनघाट होते हुए जबलपुर खाल तस्करी बिक्री करने लेकर जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके त्रिपाठी नेे थाना प्रभारी गाडासरई को नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस ने सुरसाटोला यात्री प्रतिक्षालय के सामने मेन रोड़ में नाकाबंदी कर दो बाइक क्रमांक MP65M3882 और हीरो स्प्लेण्डर MP65MC7528 में सवारों को रोका गया।

उनके कब्जे से वन्य जीव तेन्दुआ की 2 नग खाल, 2 नग बाइक, 3 नग मोबाइल व नकदी, कीमत करीब 12 लाख 11 हजार 390 रु जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मनोहर सिंह उर्फ शंकर सिंह तिलगाम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कंडीकापा थाना करनपठार जिला अनूपपुर, महेन्द्र कुशराम उम्र 52 साल निवासी ग्राम संचरा थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर और दिनेश सिंह पिता कमल सिंह पाटले उम्र 42 साल निवासी ग्राम बसनिया थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर शामिल है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button