‘भाजपा नूंह जैसा दंगा कराने की योजना बना रही है’: दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, भड़की बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे जानकारी मिल रही है कि बीजेपी दंगे कराने की योजना बना रही है, जैसे इन लोगों ने हरियाणा के नूंह में दंगा कराया था. ऐसे दंगे कराने की योजना है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी समझती है कि आज हमारे खिलाफ कितना गुस्सा है. दरअसल, दिग्विजय सिंह शनिवार को भोपाल के बीएसएस कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने वकीलों के कार्यक्रम ‘विधि विमर्श’ में यह बयान दिया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनके पास कोई काम नहीं होता वह ऐसी बातें करते हैं. दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है. विवाद पैदा करना और विवादों को उठाना उनकी आदत है. माहौल बिगड़ने का काम दिग्विजय करते हैं.
तुष्टीकरण के अलावा दिग्विजय सिंह ने कुछ भी नहीं किया. दिग्विजय सिंह की न बची जमीन न दम बची है. वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि अरे विकास की बात करो मिस्टर बंटाधार. उपचुनाव में जनता ने ऐसे बयानों को आइना दिखाया था. गरीब कल्याण और विकास की राजनीति ही बीजेपी का आधार है.
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसी बातों को पैदा करना दिग्विजय सिंह के इतिहास में रहा है. खुद वो षड्यंत्र करना और उसके पहले माहौल बनाना शुरू से यही करते है. दंगे करवाना, धर्म को धर्म से लड़ाना, जाति को जाति से लड़ाना यह कांग्रेस की रीतियों नीति का हिस्सा है.
मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह दंगा फसाद करवाने वाले प्रकोष्ठ के संयोजक है. डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स अपनाना, डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को डेवलप करना, चुनाव के वक़्त अफवाहें फैलाना ये सब दिग्विजय सिंह के आदर्श हैं. दिग्विजय सिंह याद रखें कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति हमारी सरकार में नहीं मिलेगी. ये दिग्विजय सिंह अच्छे तरीके से समझ लें.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS