छत्तीसगढ़

CG में नियमतीकरण की उठी मांग: 3 जुलाई से संविदा और 4 से स्वास्थ्यकर्मी फिर खोलेंगे मोर्चा, 24 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल, कका-बाबा से न्याय की दरकार

गिरीश जगत, गरियाबंद। नियमतीकरण और 62 वर्षों की जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर संविदा कर्मी 3 जुलाई से आंदोलन में जा रहे हैं. देवभोग जनपद में कार्यरत 15 कर्मियों ने जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान को लिखित ज्ञापन देकर इसकी सूचना दी है.

गरियाबंद BREAKING: कलेक्टर आकाश छिकारा ने किया फेरबदल, जानिए कौन होंगे अब राजिम के SDM

ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमतीकरण करने का वादा किया गया था. मांगें पूरी नहीं होने पर संविदाकर्मियों में निराशा बनी हुई है.

CG में रीपा ने बदली तकदीर: गरियाबंद में बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी, गांव में ही मिल रहा रोजगार, आत्मनिर्भरता की ओर हो रहे अग्रसर

स्वास्थ्य कर्मी 4 जुलाई से करेंगे आंदोलन

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने आज बीएमओ सुनील रेड्डी को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में बताया गया है कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के 24 सूत्रीय मांगो की पूर्ति आज तक सरकार ने नहीं किया है. प्रदेश संगठन के आव्हान पर संघ ने 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है.

गरियाबंद में किसने खेला खूनी खेल ? नक्सलियों की आड़ में युवक का कत्ल, कब्र खोद लाश निकाली टीम, 40 से पूछताछ, सिर पर किसने मारी गोली ?

योजना का क्रियान्वयन वेंटिलेटर पर

जनता से जुड़ी हितग्राही मूलक योजनाओं का ज्यादातर इन्ही दो विभागों से क्रियान्वन होता है. क्रियान्वयन का बड़ा भार इन्हीं कर्मियों के जिम्मे हैं. ऐसे में आंदोलन ज्यादा समय तक चला तो इस चुनावी सीजन में प्रभावित योजनाओं का सीधा खामियाजा सत्ता धारी संगठन को भुगतना पड़ सकता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button