Chhattisgarh Surguja BMO and staff nurse also suspended: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उपस्वास्थ्य केंद्र नवानगर में एक गर्भवती महिला का प्रसव फर्श पर ही करा दिया गया। अब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने बीएमओ डॉ. पीएन राजवाड़े को निलंबित कर दिया है। अस्पताल के आरएमए को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामले में एएनएम को पहले ही हटाया जा चुका है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को निलंबित किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो मितानिन उसे लेकर शनिवार की सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंची। मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को बुलाया, लेकिन अस्पताल में कोई नहीं पहुंचा। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने गर्भवती महिला को जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
मुश्किल में बीएमओ
कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर रविवार को सीएमएचओ डॉ. आरएन सिंह की मौजूदगी में जांच की गई। जिला स्तरीय जांच दल के डॉ. गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मितानिन समन्वयक एवं संबंधितों के बयान लिए गए। बीएमओ, संस्था प्रभारी, बीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम एवं स्थानीय मितानिनों के बयान के बाद बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी गई। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव चंदन कुमार ने बीएमओ भफौली डॉ. पीएन राजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरएमओ आज पेश करेंगे
जवाब मामले में संस्था प्रभारी आरएमए को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एएनएम मीना चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स कन्या पैंकरा बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सरकार बदलने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के मामले में सरकार बदलने के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही के मामलों में डॉक्टरों की कमी बताकर कार्रवाई न करने की पुरानी परंपरा के चलते डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी बेलगाम हो गए थे। इस मामले में संस्था प्रभारी पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
दरिमा बना अलग ब्लॉक, बीएमओ की तैनाती नहीं
संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर के आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भफौली बीएमओ के अधीन कर दिया गया है। दरिमा अलग ब्लॉक बन गया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने दरिमा ब्लॉक के लिए अलग से बीएमओ की तैनाती नहीं की है। इसके चलते दरिमा समेत नवानगर और अन्य स्वास्थ्य केंद्र भफौली बीएमओ के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS