छत्तीसगढ़नौकरशाहीस्लाइडर

11 साल के गरियाबंद के 12वें कलेक्टर होंगे दीपक अग्रवाल: सोशल मीडिया पर छलका भाजपा नेता का दर्द, लिखा- अस्थिर प्रशासन के चलते जिले का विकास बाधित

Deepak Aggarwal will be the 12th collector of Gariaband in 11 years: गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा का तबादला कर दीपक अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है। आज तत्कालीन कलेक्टर आकाश छिकारा की विदाई और नए कलेक्टर के स्वागत में जुटा हुआ है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ व सहकारिता प्रकोष्ठ के नेता मुरली धर सिन्हा का दर्द सोशल मीडिया पर छलक पड़ा।सिन्हा ने लिखा कि 11 साल के जिले में अब 12वें कलेक्टर का आगमन हो रहा है, लेकिन इस 11 साल में जिला चलना तो दूर रेंगना तक नहीं सीख पाया।

लंबित पड़ी योजनाओं का उदाहरण देकर बताया, अस्थिर प्रसाशन का खामियाजा

सिन्हा ने लंबित पड़ी सेनमूडा पुल, अधर में लटकी बेलाट जोर समेत पहुंच विहीन इलाके के 8 पुल के नाम गिनाए। जिसके लिए साल भर पहले बजट में प्रावधान होने के बावजूद कार्य की फाइल कलेक्टोरेट में धूल खाते पड़ी हुई है। जिले में अब भी कई विशेष न्यायालय की मंजूरी नहीं मिली। कलेक्टर के अधीन वाली नजूल व नगर निवेश विभाग का शाखा आज भी रायपुर जिले में है।

आरोप- करप्शन ने पांव पसार लिए

मुरलीधर सिन्हा ने अविभाजित रायपुर जिला के समय तत्कालीन कलेक्टर नजीब जंग द्वारा किसान के भेष में गरियाबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किए गए छापा मार कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि एक छापे में सिस्टम दुरुस्त हो गया। लेकिन अब ऐसी कार्यवाही गरियाबंद जिला में दिखता नहीं। अब कलेक्टर को समय सीमा, जन चौपाल और बैठक से फुर्सत नहीं है, सारे मैदानी अधिकारियों का समय कलेक्ट्रेट में गुजर जाता है।

आज जिले में सिंचाई, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल ऐसे अनेक विभागों में विकास दिखता नहीं है, कहीं गुणवत्ता ठीक नहीं तो कहीं लक्ष्य से कम कार्य हो रहे हैं। राजिम पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राजिम, रावण हथखोज मार्ग में करोड़ो के लागत से बन रहे मार्ग के कछुवा चाल की गति 4 साल बाद भी सुधरी नही। बावजूदअधिकारी व ठेकेदार के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुआ, ऐसे में समय सीमा की बैठकों में समय जाया को बे फजूली बताया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button